पुलिस ने इंस्टा पर की महिला से दोस्ती, जाल में ऐसे फंसाया की पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़ी गई

Gwalior News: एक गायब हुई महिला को पुलिस ने पकड़ने के लिए ऐसा जाल बिछाया कि उसकी सारी चालाकी धरी रह गई। पुलिस ने महिला से पहले इंस्टा पर पहले दोस्ती की फिर पाकिस्तान बॉर्डर से दबोच लिया।
ग्वालियर : 24 जुलाई को बच्चे को स्कूल छोड़ने निकली महिला घर नहीं लौटी थी। जिसके बाद महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने महिला और बच्चों को पाकिस्तान बॉर्डर से पकड़ा है और परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
थाना प्रभारी बहोड़ापुर के निर्देशन में इस मामले की जांच चल रही थी। उन्होंने महिला के रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद ने सोशल मीडिया की मदद ली, जहां महिला की इंस्टाग्राम आईडी से सुराग मिला। पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से महिला से बातचीत शुरू की, उससे दोस्ती की। भरोसे में लेकर उसका मोबाइल नंबर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह बटाला गुरुद्वारा (पंजाब) में रह रही है।
पंजाब पहुंची ग्वालियर पुलिस
जिसके बाद ग्वालियर पुलिस को पंजाब भेजा गया। बटाला में तकनीकी माध्यमों से आगे की जानकारी जुटाने पर पता चला कि महिला और उसका बेटा पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित गांव कहानुमान, जिला गुरदासपुर (पंजाब) में हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और थाना कहानुमान पुलिस के सहयोग से गुमशुदा महिला और उसके बेटे को सकुशल बरामद कर लिया।
परिजनों को कर दिया सुपुर्द
पंजाब पुलिस की मौजूदगी में दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह किसी दबाव या अपराध की शिकार नहीं हुई है। उसने स्वयं ग्वालियर से बिना बताए घर छोड़ा था। वह कुछ दिन अमृतसर गुरुद्वारे में रही, फिर बटाला में जाकर एक व्यक्ति से परिचित होकर उसके साथ रहने लगी।




