पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, बोले, शतकों का शतक जड़ सकते हैं विराट

ब्यूरो— नई दिल्ली
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रन मशीन विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। सुनील गावस्कर ने दावा किया है कि विराट भी सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक वाले विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। सुनील गावस्कर का ये भी दावा है कि विराट कोहली वल्र्ड कप 2027 के बाद भी खेल सकते हैं। विराट इस समय सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं और हाल ही में समाप्त हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, जिसमें उन्होंने दो शतक और एक नाबाद अद्र्धशतक जड़ा।
विराट कोहली 84 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ चुके हैं। वह पहले से ही एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जडऩे वाले बल्लेबाज हैं। सुनील गावस्कर ने कहा, अगर वह तीन साल और खेलते हैं, तो उसे यहां से 16 शतक और चाहिए। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो और शतक बनाता है, तो वह 86 तक पहुंच जाएगा। इसलिए उसके 100 तक पहुंचने के चांस बहुत ज्यादा हैं, बहुत अच्छे हैं।




