पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर बवाल, महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान, एकनाथ शिंदे-नितेश राणे ने दिया देशद्रोह करार

एजेंसियां — मुंबई
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण के एक बयान ने देश की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पृथ्वीराज चव्हाण ने भारतीय वायुसेना की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पहले ही दिन भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस बयान पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे से लेकर कैबिनेट मंत्री नितेश राणे तक ने इसे सेना का अपमान और देशद्रोह करार दिया है। देश की सुरक्षा और सेना के सम्मान से जुड़ा मुद्दा एक बार फिर सियासी अखाड़ा बन गया है।
कांग्रेस नेता के इस बयान पर सत्ताधारी दल आक्रामक हो गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने तीखा पलटवार किया है। शिंदे ने कहा कि भारतीय सेना का अपमान करने वालों की जनता खुद कब्र खोदेगी, जो लोग कहते हैं मोदी जी की कब्र खुदेगी, मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि जनता उनकी कब्र खोदेगी। सिर्फ यहीं नहीं, कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने भी कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और कहा हमें इस पर हैरान नहीं होना चाहिए। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। पृथ्वीराज चव्हाण ने कुछ अलग नहीं किया है।
माफी मांगने से इनकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण अपने हालिया बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हालांकि, उन्होंने बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि वह अपने बयान पर कायम हैं और माफी नहीं मांगेंगे। सवालों पर चव्हाण ने तर्क दिया कि संविधान उन्हें सवाल पूछने का अधिकार देता है।
संबित पात्रा बोले, यह गद्दार का बयान
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण का बयान एक गद्दार का बयान है। कांग्रेस चव्हाण के बयान के साथ खड़ी दिख रही है। वे एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर यह साबित करना चाहते हैं कि भारत और भारतीय सेना को कैसे नीचा दिखाया जा सकता है। जब संसद में शांति बिल 2025 पर चर्चा हो रही है, तो पृथ्वीराज चव्हाण का भारतीय सेना और उसकी ताकत पर हमला पूरे भारत के मनोबल पर हमला है। वे विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं। कांग्रेस भारत के साथ गद्दारी कर रही है।




