पेयजल संकट पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा नगर पंचायत में पेयजल समस्या अब सड़कों पर उतर आई है। रावणभाठा पारा वार्ड नंबर-01 में लंबे समय से नल से पानी नहीं आने के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। स्थिति से परेशान वार्ड की महिलाओं ने आज आंदोलन का रास्ता अपनाया।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से पानी टंकी और 12 बोरवेल तैयार किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक पानी टंकी चालू नहीं की गई है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्षद प्रफुल्ल राजपूत के नेतृत्व में वार्ड की महिलाओं ने हाथों में मिट्टी की हांडी लेकर वार्ड से नगर पंचायत कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान महिलाओं ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
महिलाएं नगर पंचायत सीएमओ को ज्ञापन सौंपना चाहती थीं, लेकिन सीएमओ कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इससे नाराज़ महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने मिट्टी की हांडी फोड़कर विरोध दर्ज कराया और कर्मचारियों को ज्ञापन सौंपा।
इसके बाद सभी महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंचीं, जहां एसडीएम बजरंग सिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपकर पेयजल संकट से अवगत कराया। इस दौरान मौके पर तहसीलदार मनीषा देवांगन भी उपस्थित रहीं।



