अन्य खबरें

पोते-पोतियों की करती है देखभाल, फिर अपने बच्चों से पैसे लेती है दादी, 1 घंटे के चार्ज करती है 1 हजार रुपये!

याद करिए जब आप छोटे रहे होंगे तो आपको देखकर ही आपकी दादी-नानी खुश हो जाती होंगी और आपके लिए दौड़-भागकर वो हर काम करती होंगी जो वो कर सकती हैं. खाना बनाने से लेकर आपको नहलाने-धुलाने तक आपकी दादी-नानी ने सब कुछ किया होगा. पर बदले में कभी कुछ नहीं चाहा होगा. मगर आजकल की दादियां काफी अलग हो गई हैं. ब्रिटेन की एक दादी अपने पोते-पोतियों की देखभाल करती है और उसके बदले में अपने बच्चों से पैसे लेती है. वो 1 घंटे के 1 हजार रुपये चार्ज करती है. ये जानकर लोग काफी हैरान हो जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक दादी के बयान ने काफी बवाल खड़ा कर दिया है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला, जो सोशल मीडिया पर @welshbuttergirl नाम से मशहूर है, ने दावा किया है कि वह अपने पोते-पोतियों की देखभाल करने के लिए अपने ही बच्चों से पैसे लेती हैं. वह भी £10 प्रति घंटा (लगभग ₹1,050). इतना ही नहीं, रातभर की देखभाल के लिए वह चार्ज बढ़ाकर £100 (करीब ₹10,500) कर देती हैं. दादी का यह रवैया लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें “स्वार्थी” के साथ-साथ “पैसों की लालची” तक कहा जाने लगा.

अपने ही बच्चों से लेती है पैसे
अपने विवादित वीडियो में महिला ने कहा कि उन्हें पैसे लेना बिल्कुल गलत नहीं लगता. उनका कहना है कि बच्चे सुबह-सुबह उन्हें परेशान करते हैं, और वह बिना जरूरत के जल्दी उठने पर मजबूर हो जाती हैं. उन्होंने कहा- “मैंने 40 की उम्र में दादी बनने के लिए साइन नहीं किया था. मैं तो इस काम के बजाय नौकरी करना ज्यादा पसंद करूंगी.” चार बच्चों की यह मां कहती हैं कि अगर वह अपने पोते-पोतियों की देखभाल कर रही हैं, तो उनका मेहनताना मिलना ही चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button