बिहार में फिर वही तिकड़ी… नीतीश के बाद बीजेपी की बैठक में लगी सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा के नाम पर मुहर

बुधवार सुबह से पटना में राजनीतिक हलचल तेज है. नई एनडीए सरकार के गठन को लेकर आज फैसलों की घड़ी आ गई है. जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. नई सरकार में कौन डिप्टी सीएम बनेगा, किसे-कौन सा मंत्रालय मिलेगा… सभी की निगाहें पटना पर टिकी हैं.
बिहार में बुधवार को एनडीए की नई सरकार के गठन को लेकर सबसे निर्णायक दिन है. आज कई बड़े फैसले लिए जाने हैं. मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार के नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी. इसके साथ ही यह भी साफ होगा कि डिप्टी सीएम कौन होंगे? मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी, पावर शेयरिंग का फॉर्मूला क्या रहेगा, किस सहयोगी दल को कितने मंत्री मिलेंगे और मंत्रालयों का बंटवारा किस तरह होगा. विधानसभा अध्यक्ष पद से लेकर पूरी सत्ता की तस्वीर आज स्पष्ट हो सकती है. पूरे राज्य की नजर आज पटना की इन बैठकों पर टिकी है.
Bihar New Government: सम्राट चौधरी बने विधायक दल के नेता
Posted by :- Udit Narayan
बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को अपना नेता चुना गया है. उप नेता विजय सिन्हा को चुना गया. माना जा रहा है कि दोनों नेता डिप्टी सीएम बने रहेंगे.
12:22 PM(7 मिनट पहले)
Bihar New Government: BJP विधायक दल की बैठक में कौन चुना जाएगा नेता?
Posted by :- Udit Narayan
पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई. बीजेपी अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करने जा रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी ऐसे चेहरे पर मुहर लगाएगी जो एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सेतु का काम करे. बीजेपी में सम्राट चौधरी की दावेदारी मजबूत दिख रही है. संभव है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट के नाम पर मुहर लग सकती है. उसके बाद एनडीए की बैठक होगी और गठबंधन के नेता का चुनाव किया जाएगा. इसमें नीतीश के नाम पर मुहर लगना तय माना जा रहा है.
दरअसल, मौजूदा सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम रहे हैं. इस दरम्यान सम्राट का कद बढ़ा है. जब सम्राट प्रदेश अध्यक्ष थे तब उन्होंने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोला था. हालांकि, जब नीतीश ने यूटर्न लिया तो एनडीए सरकार में सम्राट डिप्टी सीएम बन गए थे. उसके बाद उन्होंने अयोध्या जाकर अपना मुरैठा खोला था.
12:05 PM(24 मिनट पहले)
Bihar New CM: अब बीजेपी की बैठक शुरू होने जा रही
Posted by :- Udit Narayan
बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार की ताजपोशी होने जा रही है. आज नीतीश कुमार के नाम पर औपचारिक मुहर लगने जा रही है. NDA की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इससे पहले बुधवार सुबह जेडीयू की विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया गया. अब बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू होने जा रही है. ये बैठक पटना में बीजेपी कार्यालय में हो रही है. बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य, निरंजन ज्योति भी विधायक दल की बैठक में पहुंच गई हैं. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी बैठक में पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, नित्यानंद राय, मंगल पांडे भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बीजेपी कार्यालय में अपने नेता का स्वागत करने के लिए मखाने की माला लाई गई. मिथिला का अंगवस्त्र लाया गया. नेता के चयन के बाद उनका इसी से स्वागत किया जाएगा.
11:25 AM(एक घंटा पहले)
Nitish Kumar: ‘नीतीश जी सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे’
Posted by :- Udit Narayan
JDU विधायक दल की बैठक से पहले बेलागंज से विधायक मनोरमा देवी ने नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा, यह बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है. मैं सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों का उदाहरण हूं. मैं पिछड़े वर्ग से आती हूं. वे सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे.




