राजनीति

बीजेपी अध्यक्ष पद को लेकर सस्पेंस खत्म? जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

नेशनल डेस्क:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर लंबे समय से उठ रही अनिश्चितता अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। पार्टी के सर्वोच्च पद के लिए नए अध्यक्ष के चयन को टाले जाने की खबरें लगातार आ रही हैं, वहीं पार्टी और इसके जनक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बीच इस पद को लेकर सहमति न बनने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। इसी कारण 2017 से भाजपा अध्यक्ष के पद पर जेपी नड्डा का कार्यकाल लगातार बढ़ाया जा रहा है और फिलहाल इस प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं दिख रहा।

हाल ही में इस मसले को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी से भी सवाल पूछा गया था। जब उनसे पूछा गया कि आखिर भाजपा अध्यक्ष का चुनाव क्यों नहीं हो पा रहा और क्या पार्टी तथा संघ के बीच कोई मतभेद हैं, तो गडकरी ने इस सवाल का जवाब देते हुए मुस्कुराते हुए कहा कि यह सवाल सही व्यक्ति से नहीं पूछा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय में सही जवाब भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा ही दे सकते हैं।

इस संदर्भ में गडकरी ने कहा कि सवाल सही है, लेकिन गलत व्यक्ति से किया गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि पार्टी और संघ के बीच संबंधों को लेकर और चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल नड्डा से पूछे जाएं क्योंकि वे ही इस मामले के जिम्मेदार और सही उत्तरदाता हैं।

भाजपा अध्यक्ष पद की बात करें तो 2017 से जेपी नड्डा इस पद पर बने हुए हैं। इससे पहले, 2014 से 2017 तक अमित शाह पार्टी अध्यक्ष रहे, जिन्होंने दो बार यह जिम्मेदारी संभाली। 2010 से 2013 तक नितिन गडकरी इस पद पर थे। इसके बाद मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर स्थिरता दिखी, लेकिन अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और संघ के बीच एक साझा नाम को लेकर सहमति न बन पाने के कारण चुनाव टलते रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button