उत्तरप्रदेश

 बेटा बना दरिंदा! पहले मां-बाप को बेरहमी से उतारा मौत के घाट—फिर शवों को तीन-तीन हिस्सों में काटकर नदियों में फेंका

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से सामने आए एक दिल दहला देने वाले मामले में बेटे ने अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड में हैवानियत की सारी हदें पार हो गईं। आरोपी बेटे ने पहले लोहे के बट्टे से मां के सिर पर वार किया, फिर पिता ने जब किसी को फोन कर मदद मांगनी चाही तो उनके सिर पर भी हमला कर दिया और बाद में रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने दोनों शवों को आरी से काटकर तीन-तीन टुकड़ों में किया और उन्हें सीमेंट की बोरियों में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। मां के शव का एक हिस्सा बोरी में नहीं आ सका, जिसे आरोपी ने वाराणसी जाते समय सई नदी में फेंक दिया।

पारिवारिक और पैसों के विवाद में दिया वारदात को अंजाम
यह पूरी घटना पारिवारिक विवाद और पैसों की तंगी से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी बेटे का अपने माता-पिता से जमीन और पैसों को लेकर लगातार झगड़ा होता रहता था।

परिवार का परिचय और घटनाक्रम
मृतक श्याम बहादुर (65) अपनी पत्नी बबिता (63) के साथ अहमदपुर गांव में रहते थे। उनके तीन बेटियां और एक बेटा अंबेश था। अंबेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कोलकाता में रहता था, लेकिन पिछले तीन महीनों से अकेला घर आकर रहने लगा था। घर में सिर्फ माता-पिता और बेटा ही मौजूद थे। परिजनों के अनुसार, अंबेश का माता-पिता से अक्सर विवाद होता था।

गुमशुदगी से खुला हत्या का राज
जब बेटी वंदना ने अपने पिता को फोन किया और संपर्क नहीं हो सका, तो उसने कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। भाई अंबेश का फोन भी बंद मिला। इसके बाद 13 दिसंबर को जफराबाद थाने में माता-पिता और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button