ब्रिट्स, लुस के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से दी मात

दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। सलामी बल्लेबाज तज्मीन ब्रिट्स के शानदार शतक और सून लुस के नाबाद अर्धशतक की बदौलत टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच के मुकाबले इस मैच में बेहतर खेल दिखाया।
- दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया
- सलामी बल्लेबाज तज्मीन ब्रिट्स ने जमाया शतक
- नोन्कूलूलेको म्लाबा ने न्यूजीलैंड के चार विकेट किए नाम
इंदौर : सभी अटकलों को खारिज करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप के मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखा। चंद दिन पहले दक्षिण अफ्रीका की जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 69 रनों पर सिमट गई थी, वही टीम सोमवार को अलग ही अंदाज में नजर आई।
सलामी बल्लेबाज तज्मीन ब्रिट्स (101 रन) के धमाकेदार शतक और सून लुस (नाबाद 81 रन) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से जीत दर्ज की।
बिखर गई न्यूजीलैंड
पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 184 रनों पर तीन विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही न्यूजीलैंड की टीम ने अंतिम सात विकेट मात्र 44 रनों के अंतराल में गंवा दिए और पूरी टीम 47.5 ओवरों में 231 रनों पर सिमट गई। जबाव में दक्षिण अफ्रीका ने 40.5 ओवरों में 4 विकेट पर 234 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली।




