भाजपा-शिंदे गुट में बढ़ा तनाव, कैबिनेट बैठक का शिवसेना के मंत्रियों ने किया बॉयकॉट

एजेंसियां — मुंबई
महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक तापमान बढ़ गया, जब मंगलवार को कैबिनेट बैठक में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कई मंत्री गैरमौजूद रहे। इस गैरहाजिरी ने तुरंत बायकॉट की अटकलों को हवा दे दी। हालांकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बैठक में मौजूद थे, लेकिन बैठक के बाद शिवसेना मंत्रियों ने सीएम देवेंद्र फडऩवीस का घेराव कर अपनी नाराजगी साफ-साफ जाहिर की। इस दौरान फडऩवीस ने शिवसेना और शिंदे से यह भी कहा कि सभी को गठबंधन के नियमों का पालन करना चाहिए। शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा उनके डोंबिवली क्षेत्र के स्थानीय नेताओं को ‘पोच’ कर रही है।
यह बात शिंदे गुट को बेहद खल गई और उन्होंने इसे गठबंधन की आत्मा के खिलाफ बताया। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, फडऩवीस ने बैठक में बेहद सख्त लहजा अपनाया। उल्हासनगर में आपने यह किया था और अब उसी का जवाब मिल रहा है। उन्होंने दोनों सहयोगी दलों को चेतावनी दी कि आगे से कोई भी पोचिंग नहीं करेगा। उनके शब्दों में, दोनों दलों को अनुशासन का पालन करना होगा।




