भारत फिर पाक को धूल चटाने के लिए तैयार

एजेंसियां— कोलंबो, भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही कोई भी खेल हो, दर्शकों में उत्साह अपने चरम पर रहता है। अब यही रोमांच महिला वनडे वल्र्ड कप 2025 में देखने को मिलेगा। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया अब वल्र्ड कप में भी उसी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड एकतरफा रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में 11 मुकाबले खेले गए हैं और हर बार जीत भारत के हिस्से आई है। वहीं, वल्र्ड कप में दोनो टीमों का चार बार आमना-सामना हुआ और सभी चारों मैचों में पाकिस्तान को शिकस्त झेलनी पड़ी।
हरमनप्रीत कौर की अगवाई में भारतीय महिला टीम बेहतरीन फॉर्म में है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को आसानी से हराया था। वहीं, पाकिस्तान की महिला टीम बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हार झेल चुकी है, जिससे उसका आत्मविश्वास कमजोर पड़ा है. वहीं, भारत पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।
भारत— प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन दियोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्रीचरणी।
पाकिस्तान— मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल।




