छत्तीसगढ़

भुइयां एप में छेड़छाड़ कर किसानों की जमीन के नाम पर लिया लोन, 6 गिरफ्तार

दुर्ग। सरकार की भुइयां एप में छेड़छाड़ कर 765 एकड़ भूमि पर फर्जी तरीके से लोन लेने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नंदनी थाना क्षेत्र के ग्राम मुरमुदा, अछोटी चेटुआ कुम्हारी थाना क्षेत्र के पाहन्दा और अमलेश्वर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव की सरकारी व निजी भूमि में भुइयां एप में छेड़छाड़ किया था। दुर्ग पुलिस ने एक नाबालिग सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाहन्दा के पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल कर भुइयां एप में फर्जी बटांकन और फर्जी खसरा नम्बर बनाकर पोर्टल में छेड़खानी करने के बाद जमीनों के नाम पर लोन लेने वाले गिरोह को पुलिस ने तीन महीने बाद गिरफ्तार किया है। इसकी शिकायत कुम्हारी और अमलेश्वर थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने टास्क टीम बनाकर सभी शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल अहिवारा के तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने 13 अगस्त 2025 को लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी एवं मुरमुंदा में भुइयां सॉफ्टवेयर में आरोपियों द्वारा छेड़छाड़ कर हैक किया गया और भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 36 लाख रुपए का लोन भी निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की पतासाजी की और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भुइयां पोर्टल से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी दिनुराम यादव, एस कुमार बंजारे, एनके साहू, अमित कुमार मौर्य और गणेश प्रसाद तंबोली को पूर्व में गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की तो पता चला कि मुरमुंदा पटवारी का सहायक कार्य करने वाले नाबालिग को आरोपी संजय वर्मा द्वारा प्रलोभन देकर मुरमुंदा पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड मांगकर शासकीय जमीनों से छेड़छाड़ कर छलपूर्वक फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से लोन लिया गया।

पुलिस ने बाराद्वार जिला सक्ति निवासी अशोक उरांव की निशानदेही पर रायपुर निवासी कोमल साहू और कोमल के माध्यम से कौशल फेकर, ओम प्रकाश निषाद, देवानंद साहू, शिवचरण कौशल को भुइयां साफ्टवेयर में काम करने वाले कम्प्यूटर आपरेटर की तलाश की। ये लोग उनसे पाटवारी का आईडी एवं पासवार्ड, ओटीपी देकर ऑनलाईन पोर्टल में छेड़खानी कराते थे। आरोपी शिवचरण कौशल के विरूद्ध इसी तरह के अन्य प्रकरण चौकी कोरबी, थाना पसान, जिला कोरबा में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। आने वाले समय में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button