महाराष्ट्र

महायुति में खटपट के बीच उद्धव ठाकरे गुट ने ठाणे में लगाए बैनर, एकनाथ शिंदे पर तंज, लिखा- ये डर अच्छा है..

ठाणे महाराष्ट्र नगर पालिका चुनाव को लेकर ठाणे में राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। बीजेपी और शिंदे शिवसेना के बीच रस्साकशी जोरों पर है। शिवसेना (उद्धव गुट) और शिंदे गुट भी एक-दूसरे पर लगातार हमलावर है। इसी बीच शहर के तीन हात नाका पर लगा एक बैनर सबका ध्यान खींच रहा है। बैनर शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

उद्धव गुट के उप शहर प्रमुख तुषार रसाल की तरफ से लगाए बैनर पर बोल्ड अक्षरों में लिखा है ‘ये डर अच्छा लगा…’ और उसके नीचे लिखा है, ‘ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग, फ़ौज तो तेरी सारी है, पर जंजीरों में जकड़ा राजा मेरा अब भी सब पर भारी है।’

बैनर में कैसा तंज

एक प्रकार से इस बैनर के जरिये ठाकरे गुट ने राज्य में सत्ताधारी महायुति के घटक दल शिंदे सेना और बीजेपी पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा है। बैनर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिंदे सेना के सांसद नरेश म्हस्के के बयानों का हवाला देते हुए सत्तारूढ़ दल की आलोचना की गई है।

मराठी में क्या लिखा

बैनर में सबसे ऊपर मराठी भाषा में लिखा है, जिसका मतलब है, ‘ये बयान सब बता रहे हैं…’ उसके नीचे फडणवीस का बयान है, ‘जहां फायदा होगा, वहां हम गठबंधन करेंगे। जहां फायदा नहीं होगा, वहां हम गठबंधन नहीं करेंगे।’ इसके नीचे म्हस्के का बयान है, ‘महाअघाडी में विरोधियों का विरोध करने के बजाय महायुति के नगरसेवकों को तोड़ने का काम चल रहा है।’ दोनों बयानों का हवाला देते हुए ठाकरे गुट ने सत्तारूढ़ दल के बीच मतभेदों को उजागर किया है और शिंदे-बीजेपी पर निशाना साधा है।

प्रताप सरनाइक सीएम से मिलेंगे

काशीमीरा स्थित डाचकुलपाडा में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया और एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के दौरे व बयानबाजी ने शहर में राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है। अब चर्चा है कि बीजेपी नेता नितेश राणे और तेलंगाना विधायक टी. राजा भी आने वाले है। पूरे घटनाक्रम पर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि मीरा-भाईंदर को ‘दो समुदायों की प्रयोगशाला’ बनाने की साजिश रची जा रही है।

उन्होंने सौमैया, राणे और पठान पर आरोप लगाया कि ये नेता राजनीतिक लाभ के लिए विवाद विवाद को हवा दे रहे है। शहर में तनावपूर्ण माहौल छोड़कर चले जाते है। उन्होंने इस बारे में बीजेपी नेताओं की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि अवैध झोपड़पट्टियो और हिंसक घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button