महाराष्ट्रराष्ट्रीय

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी की आंधी, एमवीए हुई साफ

 महाराष्ट्र में नगर परिषदों और नगर पंचायत चुनावों का पहला रुझान सामने आ चुका है. यहां बीजेपी एकतरफा जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. वहीं उद्धव ठाकरे अपने प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंद के सामने पिछड़ते दिख रहें हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस महज 5 सीटों पर आगे है.

महाराष्ट्र में नगर परिषदों और नगर पंचायत चुनावों का पहला रुझान सामने आ चुका है. इन शुरुआती रुझानों में बीजेपी एकतरफा तरीके से जीतती दिख रही है और अजित पवार की एनसीपी का भी दमदार प्रदर्शन दिख रहा है. वहीं उद्धव ठाकरे अपने प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंद के सामने पिछड़ते दिख रहें हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस महज 5 सीटों पर आगे है.

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के साथ-साथ 143 रिक्त सदस्य पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था. शनिवार शाम 5:30 बजे मतदान संपन्न होने के एक दिन बाद यह प्रक्रिया शुरू होगी. इन चुनावों में बारामती (पुणे जिला) और अंबरनाथ (ठाणे जिला) जैसे प्रमुख नगर निकाय शामिल थे.

यह चुनाव दो चरणों में हुए… पहला चरण 2 दिसंबर को और दूसरा 20 दिसंबर को. इसके तहत कुल 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में प्रतिनिधि चुने जा रहे हैं. ये चुनाव भाजपा, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी की महायुति और कांग्रेस, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना और शरद पवार वाली एनसीपी के महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला माने जा रहे हैं. 2024 के विधानसभा चुनावों में महायुति ने 235 सीटें जीतकर करीब 50 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था, जबकि एमवीए को सिर्फ 49 सीटें मिली थीं. शुरुआती रुझान महायुति के पक्ष में दिख रहे हैं, खासकर विदर्भ में जहां भाजपा ने सभी 27 नगर परिषदों में उम्मीदवार उतारे और कांग्रेस से 18 में सीधा मुकाबला किया.

आज के इस रिजल्ट को राज्य की अगली बड़ी राजनीतिक परीक्षा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और अन्य 28 नगर निगम चुनावों का सेमिफाइनल माना जा रहा है. राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि इन चुनावों के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा और गिनती 16 जनवरी को. कुल 2,869 सीटों पर मुकाबला होगा, जिसमें करीब 3.48 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे.

December 21, 202511:12 IST

Maharashtra Civic Poll Results Live Updates: महाराष्ट्र में नगर परिषद – नगर निगम मेयर चुनाव में बीजेपी की धाक, कांग्रेस-शरद पवार सब पस्त

Maharashtra Local Body Elections Result Live Updates: महाराष्ट्र में नगर परिषद- नगर निगम मेयर चुनाव की 288 सीटों में बीजेपी ने अब तक 131 सीटें अपने नाम कर ली हैं. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना 43 सीट, जबकि अजित पवार की एनसीपी ने 36 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं विपक्षी महाविकास अघाड़ी की बात करें तो इसमें कांग्रेस 27, शरद पवार की एनसीपी 7 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी को महज 4 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.

December 21, 202510:31 IST

Maharashtra Civic Poll Results Live Updates: पालघर में बीजेपी को झटका, बुलढाणा में एकनाथ शिंदे गुट ने खोला खाता

Maharashtra Local Body Elections Result Live Updates: पालघर नगर परिषद के मेयर पद के लिए शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार उत्तम घरत आगे चल रहे हैं. बीजेपी के मेयर पद के उम्मीदवार कैलाश म्हात्रे पीछे चल रहे हैं. वहीं बुलढाणा में पहले चरण के बाद शिवसेना शिंदे गुट की महापौर पद की उम्मीदवार पूजा गायकवाड़ आगे चल रही हैं. वहीं कंकावली में बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है. यहां वार्ड 1 से भाजपा के राजेश राणे विजय हुए हैं. वहीं वार्ड 3 से भाजपा के स्वप्निल राणे ने जीत दर्ज की.

December 21, 202510:07 IST

Maharashtra Civic Poll Results Live Updates: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू, बीड़ में हल्का लाठीचार्ज

Maharashtra Local Body Elections Result Live Updates: महाराष्ट्र में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है. इस यहां बीड़ में मतगणना केंद्र के बाहर सुबह-सुबह भारी हंगामा देखा गया. इस कारण पुलिस को हल्के लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी फैल गई.

December 21, 202509:48 IST

Maharashtra Local Body Elections Result Live Updates: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में दांव पर गिरीश महाजन, एकनाथ खडसे की साख

Maharashtra Civic Poll Results Live Updates: महाराष्ट्र के वाशिम और जलगांव जिलों में रविवार को स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दोनों जिलों में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वाशिम जिले की चार नगर परिषदों और एक नगर पंचायत के लिए रविवार सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो रही है. जिला प्रशासन ने मतगणना को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे प्रशासनिक तंत्र को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

इन चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए 35 उम्मीदवार और नगरसेवक/सदस्य पद के लिए 547 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस तरह कुल 582 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला रविवार को होगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्रों पर 990 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि मतगणना प्रक्रिया के लिए 755 अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं.

इन चुनावों में भाजपा के मंत्री गिरीश महाजन, शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल और एनसीपी के वरिष्ठ नेता और विधायक एकनाथ खडसे समेत कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वोटों की गिनती जल्द ही शुरू होने वाली है और इसके साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी सामने आ जाएगा.

December 21, 202509:30 IST

Maharashtra Local Body Elections Result Live Updates: डोंडाईचा, अंगार, जामेर में निर्विरोध हुए चुनाव

Maharashtra Civic Poll Results Live Updates: डोंडाईचा नगर परिषद और अंगार नगर पंचायत के सदस्यों और अध्यक्षों के चुनाव निर्विरोध हुए. जामेर नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में भी कोई मुकाबला नहीं हुआ. कुछ जगहों पर भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सहित सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

December 21, 202509:12 IST

Maharashtra Local Body Elections Result Live: दो चरणों में हुए चुनाव, वोटों की गिनती आज

महाराष्ट्र की 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के साथ-साथ इन स्थानीय निकायों में 143 पदों के लिए मतदान शनिवार शाम 5:30 बजे समाप्त हो गया. इस चुनाव में सबकी नजरें पुणे जिले का बारामती और ठाणे जिले का अंबरनाथ पर टिकी है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि दो दिसंबर को जिन नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान हुआ था उनके साथ सभी 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतों की गिनती 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. पहले चरण में 263 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ.

December 21, 202509:01 IST

‘मुंबई के विकास के लिए यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी’ बीएमसी चुनाव पर बोले रामदास अठावले

मुंबई नगर निगम चुनाव पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महायुति का हिस्सा है और 2012 से भाजपा और शिवसेना के साथ गठबंधन में है. जो मुंबई महानगरपालिका का चुनाव आ रहा है, उसके संबंध में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों को बैठक के लिए बुलाया गया. रिपब्लिकन पार्टी महायुति के माध्यम से ही चुनाव लड़ना चाहती है…मुंबई के विकास के लिए यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी है…’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button