महाराष्ट्रराजनीति

महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले MVA में दो फाड़, कांग्रेस और शिवसेना UTB भिड़ी, जानिए शरद पवार किसके साथ

मुंबई: बीएमसी और महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी में घमासान मचा है। महागठबंधन टूट की ओर है। कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। कांग्रेस एमवीए में राज ठाकरे को लाने के खिलाफ है। इस मुद्दे पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के बीच खुलकर विवाद सामने आया है। ऐसे में अब शरद पवार की एनसीपी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या ठाकरे बंधुओं के साथ? यह तस्वीर लगभग साफ़ हो गई।

बीएमसी चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई मीटिंग में शरद गुट ने इशारा किया कि वह उद्धव और राज ठाकरे के साथ गठबंधन करेगी। सूत्रों के मुताबिक, शरद गुट की मीटिंग में बीएमसी चुनाव के लिए शिवसेना (उद्धव गुट) के साथ गठबंधन पर एकमत से चर्चा करने का फैसला किया गया। बैठक में सांसद सुप्रिया सुले के अलावा राखी जाधव, विधायक जितेंद्र आह्वाड सहित अन्य नेता मौजूद थे।

‘बीजेपी को छोड़ किसी से भी गठबंधन मंजूर’

पार्टी के एक नेता ने कहा कि बीजेपी के अलावा, किसी और के साथ गठबंधन करने में उन्हें कोई एतराज़ नहीं है। समाजवादी पार्टी या राज ठाकरे की मनसे के साथ गठबंधन करने पर कोई दिक्कत नहीं है। शरद पवार के इस रुख को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा

कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक का भी असर नहीं

पिछले हफ्ते मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड सहित कांग्रेस के नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात की थी और आग्रह किया था कि बीएमसी चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी को एक साथ आना चाहिए। कांग्रेस ने उद्धव गुट और शरद पवार के सामने यह स्टैंड लिया था कि अगर महाविकास आघाडी में चुनाव लड़ना है, तो राज ठाकरे की मनसे को इसमें नहीं होना चाहिए।


शरद पवार का क्या फैसला?

शरद पवार ने कांग्रेस को यह भी भरोसा दिलाया था कि 22 नवंबर को पार्टी की इंटरनल मीटिंग करके फ़ैसला लिया जाएगा। इसी वजह से राजनीतिक हलकों में यह चर्चा थी कि शरद कांग्रेस के साथ जाएंगे याठाकरे बंधुओं के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को बैठक में जिस तरह से पार्टी नेताओं ने पवार को ठाकरे बंधुओं के साथ जाने के लिए कहा, उससे अब यह तय हो गया है कि शरद ने मुंबई में ठाकरे भाइयों के साथ गठबंधन करने का फ़ैसला किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button