उत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

‘मारने आ रहा हूं, दम है तो बचके दिखाएं’… PM मोदी, CM योगी को धमकी

PM Modi CM Yogi Threatened: पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीतापुर पुलिस ने एक्शन किया है।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले की जानकारी मिलते आरोपी तक यूपी पुलिस पहुंच गई। इसके बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला तब उजागर हुआ जब आरोपी ने धमकी भरा एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने भी आरोपी की तलाश तेज कर दी। अब आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आ रही है।

क्या है पूरा मामला?

घटना सीतापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र की है। आरोपी युवक की पहचान जुनैद के रूप में हुई है। जुनैद ने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर उसमें प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार के मुखिया को लेकर आपत्तिजनक और जान से मारने की धमकी दी। वीडियो वायरल होते ही मामले की सूचना स्थानीय पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुनैद को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी है।

सीतापुर पुलिस ने बताया है कि वायरल वीडियो की सोशल मीडिया फुटेज और मोबाइल की जांच की जा रही है। जूनैद से पूछताछ की जा रही है ताकि धमकी के कारण एवं विस्तृत संदर्भ का पता लगाया जा सके। प्राथमिक तौर पर वीडियो के आधार पर आपराधिक प्रवृत्ति और धमकी से संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

वायरल वीडियो में आरोपी युवक सीएम योगी और पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कह रहा है कि मैं आई लव मुहम्मद कहूंगा। योगी-मोदी में दम है तो बचके दिखाएं। मैं मोदी को मारने आ रहा हूं। सीएम योगी के डेंटिंग-पेंटिंग वाले बयान पर जुनैद अभद्र भाषा का प्रयोग करता दिख रहा है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी। महाराष्ट्र के बीड जिले से धमकी का मामला आया था। बीड में एक सभा के दौरान सीएम योगी को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई थी। स्टेज पर मौजूद लोगों ने ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर के साथ सीएम योगी को अपशब्द कहते हुए चेतावनी दी थी कि ‘हिम्मत है तो इधर आओ, गाड़ देंगे उसको।’

ऐसे बयान और धमकियों की संवेदशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल सामग्री की सत्यता व उसके स्रोत का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button