राजनीति

मुसलमान और मराठी निर्णायक, बांद्रा वेस्ट में कांग्रेस, BJP और उद्धव सेना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

मुंबई : चुनावी दृष्टि से बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है। इस विधानसभा क्षेत्र में मराठी समुदाय, मुस्लिम समुदाय और उत्तर भारतीयों की आबादी ज्यादा है। 2017 में बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले छह बीएमसी प्रभागों में से 3 सीटें बीजेपी ने जीती थी, तो वहीं एक सीट शिवसेना (अविभाजित) ने जीती थी। वहीं, एक सीट कांग्रेस और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी। ऐसे में यदि इस चुनाव में बीजेपी, उद्धव सेना और कांग्रेस को जीत हासिल करनी है, तो उन्हें एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

हालांकि माना जा रहा है कि बीजेपी को थोड़ा फायदा है, क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से डॉ. आशीष शेलार विधायक है। इस विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने मिल सकता है। बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बीएमसी के छह प्रभाग 97, 98, 99, 100, 101 और 102 आते है।

मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं पर उद्धव सेना, कांग्रेस की नज़र

बीएमसी चुनाव के दौरान मुंबई की राजनीति बदली हुई है। कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करके महाविकास आघाडी को झटका दे दिया है। बांद्रा पश्चिम में सामुदायिक समीकरण को देखते हुए कांग्रेस के अकेले लड़ने से उद्धव गुट को झटका लग सकता है। वहीं, उद्धव गुट का भी यहां के मुस्लिम समुदाय के वोटर्स पर भरोसा है।

पिछले चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाका (बांद्रा स्टेशन से बैंडस्टैंड और माउंट मैरी) से कांग्रेस पार्टी से आसिफ जकारिया ने जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार यह सीट जनरल महिला के लिए रिजर्व हो चुकी है। इसी के साथ ही प्रभाग 102 में भी मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या है, जो पिछले बार निर्दलीय उम्मीदवार मुमताज खान ने जीती है। ऐसे में इन 2 प्रभागों में बीजेपी को जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इसी के साथ ही मराठी भाषी वोटरों पर भी सभी की नजर टिकी हुई है। पिछले चुनाव में प्रभाग 98 और 99, मराठी बहुल इलाके में एक सीट बीजेपी और एक सीट शिवसेना ने जीती थी।

इन मतदाताओं के भरोसे है उम्मीदवारों की किस्मत

बांद्रा पश्चिम विधानसभा में कुल वोटर्स तकरीबन 3 लाख के आसपास हैं। इनमें 64,530 मराठी भाषी, 75,824 मुस्लिम वोटर्स, 48,715 उत्तर भारतीय, 33,914 गुजराती, मारवाड़ी वोटर्स, 27,499 ईसाई समुदाय, 11,987 साउथ इंडियन और 24,197 अन्य समुदाय के लोग रहते है। ऐसे में, मराठी भाषी, मुस्लिम समुदाय और उत्तर भारतीयों के वोट के भरोसे ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियां बना रही हैं।

किसके लिए आरक्षित हैं प्रभाग?

इस साल कुल छह प्रभागों में से प्रभाग 97 और 101 को महिला (जनरल) के लिए आरक्षित किया गया है। वही प्रभाग 98, 99 और 102 को जनरल कैटेगरी के लिए रखा गया है। इसके अलावा प्रभाग 100 को इस बार ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

BMC चुनाव में 2017 के रिजल्ट

प्रभाग 97

· हेतल गाला – BJP – 9,244

वोट (जीत)

· सुनील मोरे -शिवसेना –

4,124 (हार)

प्रभाग 98

· अलका केरकर-BJP

-12,581 वोट (जीत)

· अरविंद शिष्टकर –

शिवसेना- 4002 (हार)

प्रभाग 99

• संजय अगलदरे – शिवसेना

-9,360 वोट (जीत)

· गजेंद्र भांजी – BJP -7,712

वोट (हार)

प्रभाग 100

• स्वप्ना म्हात्रे – BJP-9,717

वोट (जीत)

• करन डिमेलो – कांग्रेस

-8,971 वोट (हार)

प्रभाग 101

• आसिफ जकारिया – कांग्रेस

– 10,587 वोट (जीत)

• डेरेक मार्क टॉकर-BJP

-6563 (हार)

प्रभाग 102

• मुमताज खान -निर्दलीय —

6,618 (जीत)

• रॉड्रिक्स हार्वे – कांग्रेस –

6.230 (हार)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button