मैं भी मेड इन इंडिया हूं… फ्रांस के बिजनेसमैन की बातें सुनकर हंस पड़े पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के एक बिजनेसमैन की बातों पर ठहाका मारकर हंस पड़े। ये वाकया तब हुआ, जब पीएम मोदी बुधवार को फ्रांस की बड़ी कंपनी सैफरन की एयरक्राफ्ट इंजन के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल फैसिलिटी का हैदराबाद से वर्चुअली उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारत को इन्वेस्टर्स के लिए एक भरोसेमंद पार्टनर बताया। इवेंट के दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया। दरअसल, हुआ ये कि सैफरन के चेयरमैन रॉस मैकइनेस ने ‘ मेक इन इंडिया ‘ कैंपेन का जिक्र करते हुए खुद के ‘मेड इन इंडिया’ होने की बात कह दी, उनकी ये बात सुनकर PM मोदी हंस पड़े।
सैफरन के चेयरमैन रॉस मैकइनेस ने कहा कि उनकी कंपनी भारत के कैंपेन को सपोर्ट करेगी। मैकइनेस ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि मैं इस कैंपेन से जुड़ा हुआ हूं, क्योंकि मेरा जन्म भारत में हुआ है। इसलिए मैं भी ‘मेड इन इंडिया’ हूं। यह सुनकर PM मोदी हंसने लगे। PM मोदी ने कहा कि कमर्शियल एयरक्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाले LEAP इंजन के लिए बनी नई फैसिलिटी युवाओं को नौकरी के मौके देने में मदद करेगी।
पीएम मोदी ने किया ‘डिजाइन इन इंडिया’ का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते सिविल एविएशन मार्केट में से एक है और घरेलू एयरलाइन कंपनियों ने 1,500 से ज्यादा प्लेन के ऑर्डर दिए हैं। PM मोदी ने याद दिलाया कि सबसे जरूरी बात यह है कि जो लोग भारत में इन्वेस्ट कर रहे हैं, देश उन्हें सिर्फ इन्वेस्टर नहीं बल्कि को-क्रिएटर और एक डेवलप्ड भारत के सफर में स्टेकहोल्डर मानता है। उन्होंने कहा कि भारत पर दांव लगाकर साबित हो रहा है कि यह इस दशक का सबसे स्मार्ट बिजनेस फैसला है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत हर सेक्टर में बड़े पैमाने पर ‘डिजाइन इन इंडिया’ को बढ़ावा दे रहा है।




