मैहर के पेट्रोल पंप में धमाके की साजिश? रात में बाइक में आग लगाकर भागा युवक, घटना CCTV कैमरे में कैद

मैहर: MP के मां शारदा धाम मैहर शहर में एक पेट्रोल पंप पर खड़ी बाइक में आग लगाकर पेट्रोल पंप को उड़ाने की साजिश को पेट्रोल टैंकर चालक की सजगता और तत्परता से नाकाम कर दिया गया है। पूरी घटना CCTV में कैद हुई है, जिसमें एक युवक पंप की मशीनों और टैंकर के पास खड़ी बाइक में आग लगाते दिख रहा है। गनीमत रही कि ड्राइवर की नींद टूट गई और उसने मालिक को बुलाकर आग पर काबू पा लिया।
मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे की हरकत या साजिश से पूरा शहर खतरे में पड़ सकता था। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सरदार HP पेट्रोल पंप पर एक अज्ञात युवक ने आगजनी कर बड़े हादसे को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और एक भीषण हादसा टल गया है।
जानकारी अनुसार घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। उस वक्त पेट्रोल पंप बंद था और कर्मचारी अपने घर जा चुके थे। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा। उसने पंप परिसर में खड़ी एक बाइक से पहले पेट्रोल निकाला और फिर उसी बाइक में आग लगा दी है। बाइक में आग लगाते समय आग युवक के जैकेट में भी लगी, लेकिन उसने जमीन में जैकेट फेंककर आग बुझा दी और वहां से भाग निकला है।
आग भड़कती तो हो सकता था बड़ा धमाका
रोंगटे खड़े करने वाली बात यह थी कि जिस जगह बाइक में आग लगाई गई, ठीक उसके पास पेट्रोल से भरा एक टैंकर खड़ा था और उसका चालक टैंकर के भीतर ही सो रहा था। आग की लपटें उठते ही हुई हलचल से चालक की नींद खुल गई। उसने खतरे को भांपते हुए तुरंत पास में ही रहने वाले पंप मालिक सरदार मितेश सिंह को जगाया।




