राज्यराष्ट्रीय

मोकामा हत्याकांड पर एक्शन में चुनाव आयोग

पटना, बिहार चुनाव के बीच मोकामा में जन सुराज कार्यकर्ता और बाहुबली दुलारचंद यादव हत्या मामले में चुनाव आयोग ने राज्य के डीजीपी विनय कुमार से रिपोर्ट तलब की है। गुरुवार को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद की हत्या हुई थ, जिसमें मोकामा से जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इससे पहले शुक्रवार को भी मोकामा में तनाव दिखा। दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान राजद प्रत्याशी और बाहुबली सूरजभान की पत्नी की गाड़ी पर पथराव हुआ, जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूरजभान और वीणा देवी ने चुनाव आयोग से मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी। वहीं अनंत सिंह इस घटना के पीछे सूरजभान का हाथ बता रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सवाल उठाते हुए पूछा कि प्रशासन कहां है, कौन गुंडों को बचा रहा है। 40 गाडिय़ों के साथ काफिला निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को खुद इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।

अनंत सिंह समेत पांच पर एफआईआर

दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने अनंत सिंह, उनके दो भतीजों रणवीर और कर्मवीर समेत 5 लोगों पर हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज की। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अनंत सिंह के लोगों ने पहले गोली मारी और फिर गाड़ी चढ़ाकर दुलारचंद की हत्या कर दी। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

तेजस्वी यादव का सवाल, गुंडों को कौन बचा रहा

मोकामा हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने चुनाव आयोग और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। साथ ही मोकामा से जदयू प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह को भी बिना नाम लिए निशाने पर लिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हमें आश्चर्य है कि 40 गाडिय़ों का काफिला हथियारों के साथ लेकर कैसे कोई घूम सकता है? तेजस्वी ने सवाल उठाया है कि गुंडों को कौन बचा रहा है? जो लोग जंगलराज की बात कर रहे है, जिन लोगों ने अपराधियों को पाला-पोसा, सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। इस मामले पर चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए, कि क्या एक्शन हुआ।

पोस्टमार्टम में खुलासा, गोली लगने से नहीं हुई मौत

पटना। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने साफ कहा है कि दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं हुई है। दुलारचंद का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम ने किया, जिसमें डॉ. अजय कुमार भी शामिल थे। डॉ. अजय कुमार ने बताया कि दुलारचंद को पैर में एंकल ज्वाइंट के पास गोली लगी थी। यह गोली पैर को आर-पार कर गई। डॉक्टरों के अनुसार इस तरह की गोली से मौत होना संभव नहीं है। पोस्टमार्टम से पहले मृत शरीर का एक्स-रे भी कराया गया था, जिसमें भी यही तथ्य सामने आया। डॉ. अजय कुमार ने कहा कि शरीर पर कई और जख्म मिले हैं। ज्यादातर घाव छिलने जैसे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीम सभी सबूतों को ध्यान में रखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करेगी। फिलहाल पुलिस भी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button