खेल

मोहम्मद शमी को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा बयान, जानें क्या बोले दादा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दो टेस्ट मैचों की लिए टीम का चयन हो गया है। इस टीम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिल पाई है। टीम में शमी के न होने पर क्रिकेट फैन्स कई सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कई पूर्व क्रिकेटर भी शमी की स्पोर्ट में उतर आए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी की फिटनेस और फॉर्म की तारीफ करते हुए उन्हें सभी प्रारूपों में वापस लेने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि शमी का कौशल अभी भी शीर्ष पर है। गांगुली का मानना है कि शमी पूरी तरह से फिट हैं और बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहे हैं।

गांगुली ने कहा कि शमी बहुत शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह फिट हैं और हमने देखा कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी के तीन मैचों में बंगाल को अकेले दम पर जिताया। शमी ने इस सत्र में तीन मैचों में 91 ओवर डालते हुए 15 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि त्रिपुरा के खिलाफ वह विकेटरहित रहे। शमी ने 2023 विश्व कप के बाद टखने की सर्जरी कराई थी, लेकिन फिर वापसी के बाद उन्होंने लया पकड़ ली है। गांगुली ने कहा कि मुझे यकीन है कि चयनकर्ता उन पर नजर रख रहे हैं और उनके बीच संवाद भी है। अगर फिटनेस और कौशल की बात करें तो शमी वही पुराने शमी हैं। मुझे नहीं लगता की ऐसा कोई कारण है कि वह टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में भारत के लिए न खेलें। बता दें कि शमी ने अंतिम बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में मार्च में खेला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button