यह विराट है, हमें मदद चाहिए… यूक्रेन के अंडरवॉटर ड्रोन ने रूसी तेल टैंकर को मारी टक्कर, हमले से पहले क्रू ने मांगी थी मदद

कीव: शनिवार को ब्लैक सी में यूक्रेन के लॉन्च किए मानवरहित अंडरवाटर ड्रोन ने रूस के एक तेल टैंकर ‘विराट’ को टक्कर मार दी। इसी टैंकर पर पहले भी शुक्रवार देर रात को धमाके हुए थे। टैंकर के क्रू ने एक ओपेन फ्रीक्वेंसी रेडियो डिस्ट्रेस कॉल जारी करके ड्रोन हमले के बारे में जानकारी दी। हालांकि, वे असलियत में मानवरहित समुद्री ड्रोन की बात कर रहे थे। टैंकर के क्रू को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘यह विराट है। मदद चाहिए। ड्रोन हमला! मे डे!’ अमेरिकी मीडिया आउटलेट सीएनएन से यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि रूस के शैडो फ्लीट को ड्रोन ने टक्कर मारी थी।
अंडरवॉटर ड्रोन से हमला
तुर्की के परिवहन मंत्रालय ने एक्स पर जारी एक बयान में कहा, ‘विराट, जिस पर पहले ब्लैक सी की समुद्री तट रेखा से लगभग 35 नॉटिकल मील दूर मानवरहित मैरीटाइम ड्रोन ने हमला किया था, पर आज सुबह फिर से बिना पायलट वाले मैरीटाइम वाहनों (ड्रोन) ने हमला किया।’
तुर्की के परिवहन मंत्री अब्दुलकादिर उरालोग्लू ने कहा, बाहरी असर का मतलब है कि जहाज पर किसी माइन, रॉकेट या इसी तरह के किसी प्रक्षेपक, या शायद किसी ड्रोन या पानी के नीचे किसी बिना पायलट वाले वाहन से हमला हुआ। ये पहली बाते हैं जो दिमाग में आती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हमले में विराट को नुकसान हुआ है लेकिन यह ठीक हालत में है और क्रू भी ठीक है।




