यूपीएससी एनडीए-1 रिजल्ट जारी; वैभव ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट…

ब्यूरो — नई दिल्ली,संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए-1 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी www.upsc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों के अंक-पत्र ओटीए पाठ्यक्रम के अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर (एसएसबी साक्षात्कार के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर 30 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे। कुल 735 उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम के लिए चयनित किए गए हैं। वैभव कुमार ने एनडीए-1 में टॉप किया है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एनडीए परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 13 अप्रैल, 2025 को किया गया था।
टॉपरों की लिस्ट में पहले स्थान पर रोल नंबर 1440197 वैभव कुमार, दूसरे पर 1450366 दीपांशु, तीसरे पर 1442870 अभिषेक कुमार, चौथे पर 1940759 विश्व कृष्णमूर्ति गणेश, पांचवें स्थान पर 2443407 महादेव के नायर, छठे पर 0341047 दृश्य एच ए, सातवें पर 3553047 युवराज प्रताप सिंह, आठवें पर 1142787 रणविजय सिंह राठौड़, नौवें पर 1446493 कृष्णा सालगोत्रा, दसवें पर 1446020 कुनाल, 11वें पर 0248497 मानस दुबे, 12 वें पर 0941461 रोहित कुमार प्रस्टी, 13वें पर 0850941 गुनीत सिंह, 14वें पर 0855220 मोहित कुमार, 15वें पर 3542799 चंदा कुमारी, 16वें पर 1443217 ईशांत चौहान, 17वें पर 2442460 राहुल चौधरी, 18वें पर 6650942 यशराज पंडितराव पाटिल, 19वें पर 0854019 लेख वशिष्ठ व 20वें स्थान पर 3549747 आदित्य शर्मा रहे। इन सूचियों को तैयार करते समय मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है।
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
उम्मीदवारों के अंक अंतिम परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए, उम्मीदवार आयोग के गेट सी के पास सुविधा काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर किसी भी कार्यदिवस में सुबह दस से शाम पांच बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।




