अन्य खबरें

राज्य चयन आयोग ने खोला नौकरियों का पिटारा, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

 हमीरपुर, राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने एक बार फिर से नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। प्रदेश के युवा चार श्रेणियों के 270 पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य चयन आयोग की वेबसाइट चार दिसंबर से ओपन की जाएगी। ऐसे में युवा आठ जनवरी, 2026 को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय के तहत नियमित आधार पर स्पेशल एजुकेटर (प्री प्राइमरी से पांचवी कक्षा) के 108 पद और स्पेशल एजुकेटर (छठी से आठवीं कक्षा) के 83 पद भरे जाएंगे।

इसी तरह स्कूल शिक्षा निदेशालय के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लाइब्रेरी) के जॉब ट्रेनी के तौर पर 78 पद भरे जाएंगे। तकनीकि शिक्षा वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट का एक पद भरा जाएगा। सभी श्रेणी के युवाओं को परीक्षा शुल्क के तौर पर 100 रुपए और प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 700 रुपए देने होंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है। इसे पहली जनवरी, 2025 के हिसाब से गिना जाएगा। इसके अलावा अन्य वर्गों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। ओआरए जमा करने की आखिरी तारीख से तीन कार्य दिवसों के बाद सात दिनों के लिए सुधार विंडो खोली जाएगी।

नियमित आधार पर 108, जॉब टे्रनी के भरे जाएंगे 78 पद

स्कूल शिक्षा निदेशालय के तहत नियमित आधार पर स्पेशल एजुकेटर (प्री प्राइमरी से पांचवी कक्षा) (पोस्ट कोड 25022) के 108 पद भरे जाएंगे। इसमें सामान्य वर्ग के 41 पद, ईडब्ल्यूएस के 14, डब्ल्यूएफएफ का एक, ओबीसी (सामान्य) के 17 पद, बीपीएल के चार, एससी (सामान्य) के 21, डब्ल्यूएफएफ का एक और एसटी (सामान्य) के चार व बीपीएल का एक पद भरा जाएगा। स्पेशल एजुकेटर (छठी से आठवीं कक्षा)(पोस्ट कोड 25023) के 83 पद भरे जाएंगे। इनमें सामान्य वर्ग के 31 पद, ईडब्ल्यूएस के 10, डब्ल्यूएफएफ का एक, ओबीसी (सामान्य) के 14, बीपीएल के तीन, एससी (सामान्य) के 16, बीपीएल के तीन पद, डब्ल्यूएफएफ का एक पद और एसटी (सामान्य) के तीन व बीपीएल का एक पद भरा जाएगा। वहीं, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लाइब्रेरी)(पोस्ट कोड 25024) के जॉब ट्रेनी के तौर पर 78 पद भरे जाएंगे। इनमें सामान्य वर्ग के 28, ईडब्ल्यूएस के 10 पद, डब्ल्यूएफएफ का एक पद, ओबीसी (सामान्य) के 13, बीपीएल के तीन, एससी (सामान्य) के 15 पद, बीपीएल के तीन पद, डब्ल्यूएफएफ का एक पद और एसटी (सामान्य) के तीन पद व बीपीएल का एक पद भरा जाएगा। तकनीकि शिक्षा वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 25025) का एक पद सामान्य श्रेणी से भरा जाएगा।

राज्य चयन आयोग हमीरपुर चार श्रेणियों के 270 पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरने जा रहा है। इसके लिए युवाओं से ऑनलाइन फार्म आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती के लिए कोई भी ऑफलाइन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। युवा विभिन्न पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग
की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button