रेलवे में 2569 जूनियर इंजीनियर की भर्ती, ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा वाले इस डेट तक करें आवेदन

नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इंजीनियरिंग युवाओं के लिए एक शानदार अवसर का ऐलान कर दिया है। जूनियर इंजीनियर के कुल 2569 पदों के लिए बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बीटेक/बीई और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार 10 दिसंबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और इस बार सभी आरआरबी में मिलाकर हजारों इंजीनियरिंग उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
सीईएन नंबर 05/2025 के तहत जारी इस भर्ती अभियान में जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के पद शामिल हैं। रेलवे ने इस बार भर्ती प्रक्रिया में योग्यता और तकनीकी स्किल्स पर खास जोर दिया है। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन के सभी निर्देश ध्यान से पढऩे की सलाह दी गई है, क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म सबमिट होने के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा।




