महाराष्ट्र

‘लव जिहाद के केंद्र बन रहे नवरात्रि के गरबा इवेंट’, मंत्री नितेश ने किया विहिप का समर्थन

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने गरबा कार्यक्रमों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान गरबा कार्यक्रम ‘लव जिहाद के केंद्र’ बन रहे हैं। राणे ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आयोजकों को प्रतिभागियों के पहचान दस्तावेजों की जांच करने के सुझाव का समर्थन किया है।

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने गरबा कार्यक्रमों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान गरबा कार्यक्रम ‘लव जिहाद के केंद्र’ बन रहे हैं। राणे ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आयोजकों को प्रतिभागियों के पहचान दस्तावेजों की जांच करने के सुझाव का समर्थन किया है। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत पर भी निशाना साधा, जिन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आपत्तिजनक इशारों पर मोदी सरकार की आलोचना की थी। राणे ने कहा कि राउत को उन्हें देशभक्ति सिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

नितेश राणे ने क्या कहा?
दरअसल गरबा आयोजकों को प्रतिभागियों के पहचान दस्तावेजों की जांच संबंधी विहिप के परामर्श के बारे में पूछे गए सवाल पर नितेश राणे ने कहा कि दक्षिणपंथी संगठन की ओर से की गई मांग में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है? मेरी जानकारी के अनुसार, इस्लाम मूर्ति पूजा का समर्थन नहीं करता। मुझे मुसलमानों के गरबा में भाग लेने के लिए लव जिहाद के अलावा कोई और कारण नहीं दिखता। वे झूठी पहचान के साथ ऐसे आयोजनों में आते हैं और हमारी महिलाओं को परेशान करते हैं। लव जिहाद के मामले वहीं से शुरू होते हैं।

लव जिहाद का केंद्र बनते जा रहे गरबा आयोजन
गरबा गुजरात का लोक नृत्य है जो नवरात्र उत्सव से जुड़ा है और इस वर्ष नवरात्र सोमवार (22 सितंबर) से शुरू हो गई है। राणे ने आरोप लगाया कि गरबा आयोजन लव जिहाद का केंद्र बनते जा रहे हैं। विहिप की मांग जायज़ है। अगर कोई अब भी गरबा में आता है तो उसका धर्म परिवर्तन कराएं क्योंकि वह (ऐसे आयोजनों में शामिल होकर) हिंदू बनने के लिए तैयार है। हम संगठनों से धर्मांतरण प्रक्रिया की तैयारी करने को कहेंगे। आख़िरकार एक समय तो हम सब हिंदू ही थे।

संजय राउत की निंदा

दक्षिणपंथी कार्यकर्ता ‘लव जिहाद’ शब्द का अक्सर इस्तेमाल करते हैं और उनका आरोप होता है कि इसके माध्यम से मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को शादी के जरिए कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए लुभाते हैं। राज्य के मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा भड़काऊ इशारे करने पर केंद्र की आलोचना कर रहे राउत की निंदा की। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान ने मैच के दौरान अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले से बंदूक चलाने जैसा इशारा करते हुए जश्न मनाकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।

राउत को पीएम मोदी को देशभक्ति सिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए

राणे ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दुबई में आपत्तिजनक इशारे किए। अगर किसी ने यहां ऐसा किया होता तो हम यह सुनिश्चित करते कि उन्हें इसका पछतावा हो। संजय राउत को हमें या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देशभक्ति सिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। राणे ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने पिता दिवंगत बाल ठाकरे द्वारा स्थापित राजनीतिक ब्रांड को नष्ट करना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button