खेल

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की अफवाहों पर लगाया विराम, कहा…

एजेंसियां— रांची, रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में विराट कोहली ने 135 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद कोहली ने साफ कहा कि अब उनका पूरा ध्यान सिर्फ वनडे क्रिकेट पर है। कोहली ने जोर देकर कहा कि वह सिर्फ एक ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहे हैं। कोहली ने ये भी कहा कि वह जब भी खेलते हैं, अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। विराट कोहली कहते हैं, मैंने 300 से ज्यादा ओडीआई खेले हैं और 15-16 साल का अनुभव है। अगर आप खेल के संपर्क में हैं, आप अभ्यास के दौरान जब गेंदें हिट कर रहे होते हैं, तो आपकी सजगता अच्छी होती है। आप डेढ़ या दो घंटे बिना रुके नेट्स में बैटिंग कर सकते हैं, फिटनेस बढिय़ा है और आप मानसिक रूप से तैयार है, तो सब अपने आप हो जाता है।

फॉर्म अगर नीचे जाती है, तो मैच चाहिए होते हैं, लेकिन जब आप गेंद को अच्छे से मार रहे होते हैं और खेल का मजा ले रहे होते हैं। वह पहले ही टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हाल की टेस्ट सीरीज में भारत की 0-2 से हार के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी के कयास लग रहे थे, लेकिन रांची में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कोहली ने इन चर्चाओं को खत्म कर दिया। जब उनके वल्र्ड कप खेलने को लेकर सवाल पूछे गए, तो टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा, जब वे इतनी अच्छी फॉर्म में हैं, तो ऐसे सवाल उठाने की जरूरत ही क्या है? विराट कोहली की फिटनेस और फॉर्म देखकर उनके भविष्य पर सवाल उठाने का कोई कारण नहीं है।

बहुत ज्यादा तैयारी में यकीन नहीं करता कोहली का बीसीसीआई-गंभीर पर तंज

विराट कोहली ने रांची वनडे में पहले अपने बल्ले से तो बाद में मैच जीतने के बाद प्रजेंटेशन में अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान विराट ने बीसीसीआई और गौतम गंभीर पर भी तंज कसा। दरअसल, टीम इंडिया के खिलाडिय़ों पर पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का दबाव बनाया जा रहा है। इस चक्कर में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाडिय़ों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खोना पड़ा था। जब मैच के बाद उनकी तैयारियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बीसीसीआई और गौतम गंभीर पर तंज कसते हुए कहा कि वह कभी भी बहुत ज्यादा तैयारी में यकीन नहीं करते। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने पहुंचे विराट कोहली ने कहा, अगर आपको समझ में आए, तो मैं कभी भी बहुत ज्यादा तैयारी में यकीन नहीं करता। मेरा सारा क्रिकेट मेंटल रहा है। जब तक मैं मेंटली अच्छा महसूस करता हूं, मैं गेम खेल सकता हूं। मुझे पता है कब आराम करना है और कब खेलना है। वह 300 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं।

ड्रेसिंग रूम में रोहित-गंभीर के बीच हुई तीखी बहस!

भारतीय टीम की रांची वनडे में अफ्रीका पर जीत के बाद रोहित शर्मा और हैड कोच गौतम गंभीर के बीच लंबी बात हुई। ड्रेसिंग रूम के अंदर दोनों किसी मसले पर चर्चा करते हुए दिखे। इस दौरान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दोनों गंभीर दिख रहे थे। हावभाव से लग रहा था कि दोनों किसी मसले पर एकमत नहीं थे। इन्हीं फोटोज ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। सबका एक ही सवाल था कि क्या रोहित और गंभीर के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई है? हालांकि, तस्वीरें देखकर किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं। इस तरह की फोटोज पूरी बातचीत का संदर्भ नहीं दिखातीं। भारत ने पहला वनडे 17 रन से अपने नाम किया। इसमें रोहित ने 57 रन की पारी खेली, तो विराट के बल्ले से 135 रन की शतकीय पारी आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button