अन्य खबरें

शख्स ने लोगों को दिखाई दुनिया की सबसे बड़ी बस, अंदर लगी थी लिफ्ट, वाह…कहने से पहले जान लें सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने फिर से लोगों को उल्लू बनाने की कोशिश की. वीडियो को वायरल करने के लिए शख्स ने लोगों को दुनिया की सबसे बड़ी बस की झलक दिखाई. उसके अंदर का नजारा देख लोग वाह कहने ही वाले थे कि उससे पहले ही सारा राज सामने आ गया.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर AI का कमाल या कहें धोखा देखने को मिला. एक यूजर ने दुनिया की सबसे बड़ी बस का वीडियो शेयर किया, जो बाहर से तो आलीशान लग लग रही थी, लेकिन अंदर का नजारा उससे भी ज्यादा हैरान करने वाला था. बस का इंटीरियर देखकर लोग दंग रह गए.

बस में कई फ्लोर नजर आए. ये बाहर से जितना भव्य दिख रहा था, अंदर से भी उतना ही आलीशान था. बस के अंदर लिफ्ट से ऊपर-नीचे जाने की सुविधा थी. इसके अलावा स्विमिंग पूल, जिम, लग्जरी बेडरूम, किचन और बार काउंटर भी थे. लोग इस बस में सफर करने के सपने ही देख रहे थे कि तभी वीडियो की असलियत का खुलासा हो गया. इसी के साथ सारे अरमान चकनाचूर हो गए.

बेहद रियलिस्टिक था वीडियो
वीडियो में एक शख्स बस के बाहर नजर आया. उसने बताया कि वो दुनिया की सबसे बड़ी बस के सामने खड़ा है. और वाकई उसके पीछे खड़ी बस को देख लोग हैरान रह गए. बस काफी बड़ी थी. उसके कई फ्लोर्स थे. ये काफी सुन्दर भी दिख रहा था. लेकिन जब उसने अंदर से बस की झलक दिखाई, तो लोगों की आंखें फटी रह गई. अंदर तो लिफ्ट्स भी लगे हुए थे. ग्राउंड फ्लोर पर सोफे, टीवी भी तजे. फिर लिफ्ट से पहली मंजिल पर जिम और पूल था. साथ में ऊपर बेडरूम और बालकनी तक थी.

सच ने किया हैरान
लोग इस वीडियो को देख हैरान थे. वो कमेंट कर रहे थे ‘वाह, फ्यूचर बस आ गई’, इसके अलावा लोग इसे ‘दुबई वाले फिर आगे निकल गए’ का सबूत भी बता रहे थे. लेकिन वाह कहने से पहले जब सच का पता चला तो सब ठगा महसूस करने लगे. दरअसल, पूरा वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जेनरेटेड फेक था. ये कोई रियल बस नहीं थी. जैसे ही सच का पता चला, लोग आसमान से जमीन पर गिर गए. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि इस एआई की वजह से अब आंखों-देखी पर भी यकीन करना मुश्किल हो गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button