शादी के ही दिन ले लिया बड़ा पंगा! भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और पति पर दर्ज हुआ मेरठ में केस

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरधना इलाके में हुए हर्ष फायरिंग मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली जेवलिन थ्रो स्टार अन्नू रानी, उनके पति नेशनल किक बॉक्सर साहिल और मौके पर मौजूद अन्य व्यक्तियों के खिलाफ थाना सरधना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हर्ष फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू करते हुए केस दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, सरधना इलाके में हुए शादी समारोह के दौरान कथित तौर पर हर्ष फायरिंग की गई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में खेल जगत के दो बड़े नाम- अन्नू रानी और किक बॉक्सर साहिल स्टेज पर दोनाली बंदूक से फायर करते हुए दिखे। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। इसके बाद पुलिसकी तरफ से कार्रवाई की गई।
मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में दूल्हा दुल्हन सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाना सरधना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं, मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलने के बाद खेल जगत में भी हलचल मच गई है।
आपको बता दें कि अन्नू रानी देश की उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का झंडा बुलंद किया है। उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। ऐसे में दोनों का नाम इस तरह की घटना में जुड़ना चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, दोनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होने पर उनके करियर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।



