सचिन तेंदुलकर से मिले मेसी, मास्टर ब्लास्टर ने गिफ्ट की इंडियन जर्सी

एजेंसियां— मुंबई
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत में तीन दिन के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन रविवार को उन्होंने मुंबई में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। सचिन ने वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें अपना नाम लिखी हुई टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की। मेसी शाम करीब 5:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने साथी खिलाड़ी लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ अर्जेंटीना और भारत का झंडा भी थामा। मेसी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड के सितारों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और दर्शकों में फुटबॉल भी फेंकी। वानखेड़े में लियोनेल मेस्सी बॉलीवुड स्टार करीना कपूर और उनके बेटों, तैमूर और जहांगीर से मिले। इस दौरान वह भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री से भी मिले।
फुटबॉलर ने तेंदुलकर को भेंट की वल्र्ड कप बॉल
लियोनेल मेस्सी और सचिन तेंदुलकर आखिरकार आमने-सामने आए। दो आइकॉनिक नंबर-10 एक ही स्टेज पर थे। यह सच में सपनों जैसा था। सचिन ने मेस्सी को अपनी इंडिया जर्सी दी और मेस्सी ने महान बल्लेबाज को 2026 फीफा वल्र्ड कप की ऑफिशियल बॉल गिफ्ट की।
आज पीएम मोदी से मिलेंगे
मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन के ब्रांड एंबेसेडर हैं, इसके तहत वे भारत में गॉट इंडिया टूअर कर रहे हैं। मेसी को चार शहरों का दौरा करना है। इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा।




