सच्ची दोस्ती के लिए भारत का तहेदिल से शुक्रिया… जंग के बीच अफगानिस्तानी कर रहे ये भावुक पोस्ट, ट्रेंड में टीम 93000

नई दिल्ली: अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच खूनी जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग भर-भरकर भारत के प्रति प्यार लुटा रहे हैं। अफगानिस्तान के लोग कह रहे हैं कि भारत उसका असली दोस्त है। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो पाकिस्तान को जमकर सुना रहे हैं। वहीं, कुछ लोग भारत को याद कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर टीम 93000 ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड लाइन के पास दोनों देशों के बीच जंग हो रही है। तालिबान शासित अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। वहीं, पाकिस्तानी फौज के प्रमुख असीम मुनीर के सैनिकों ने तालिबान की कई चौकियों को उड़ा डाला है।
क्रिकेट जीत के जश्न से लेकर जंग तक आपने दिया साथ
सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने कहा-हम अफगानिस्तान के 4 करोड़ लोग अपने भारतीय भाइयों और बहनों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। आप हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं, हमारे सुख-दुख में। हमारी क्रिकेट जीत का जश्न मनाने से लेकर टीम 93000 पर हमारी सैन्य विजय का जश्न मनाने तक आपने हर पल हमारे साथ एक सच्चे परिवार की तरह साझा किया है।
आपने साबित कर दिया कि सच्ची दोस्ती क्या होती है
यूजर ने कहा है कि बांधों, अस्पतालों, सड़कों, छात्रवृत्तियों और अनगिनत दयालु कार्यों के माध्यम से हमारी मातृभूमि के पुनर्निर्माण में आपका सहयोग, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आपने अपने कार्यों से साबित कर दिया है कि सच्ची दोस्ती क्या होती है। वीडियो में देखिए कैसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खूनी जंग छिड़ी हुई है।
अफगान उन्हें नहीं भूलते, जो साथ खड़े होते हैं
अफ़ग़ान उन लोगों को कभी नहीं भूलते जो उनके साथ खड़े होते हैं, न ही उन्हें जो उनके खिलाफ खड़े होते हैं। और जैसे आप हमारे साथ थे, हम भी हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे, हर खुशी और हर मुश्किल में। प्यार और सम्मान के साथ अफगानिस्तान से भारत तक हमेशा भाइयों और बहनों। अफगानिस्तान की सड़कों पर भारतीय बाइक का यह वीडियो हाल ही में खूब पॉपुलर हुआ था।
अफगानिस्तान से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा भारत
वहीं, एक और यूजर्र वाहिदा ने कहा-बिल्कुल! भारत हमेशा हमारे साथ रहा है। सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि सच्चे समर्थन से। शिक्षा से लेकर विकास तक वे अफगान लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। सच्चे दोस्त मुश्किल वक्त में ही पहचाने जाते हैं और भारत ने यह साबित कर दिया है।




