सबसे बड़ी टेंशन खत्म, घर बैठे बदलें आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

नई दिल्ली। मौजूदा समय में ओटीपी का बेहद अहम रोल है। यह ओटीपी बैंक ट्रांजेक्शन से लेकर फॉर्म भरने, सिलेंडर बुक करवाने सहित कई दैनिक जरूरतों के लिए जरूरी है। ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आता है, जो कि आधार कार्ड से जुड़ा होता है या उससे वेरिफाई होता है, लेकिन अकसर देखा गया है कि नेटवर्क इश्यू या दूसरे कारणों के चलते हम मोबाइल सिम चेंज कर लेते हैं या दूसरी कंपनी की सर्विस ले लेते है।
हमारा फोन नंबर तो चेंज हो जाता है, लेकिन आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अटैच करने के लिए पसीना बहाना पड़ता है। यह नंबर आधार सेंटर में जाकर चेंज करवाना पड़ता है और वहां लंबी लाइनों में खड़ा रहने से वक्त बर्बाद होता है। कभी-कभी तो आधार केंद्र वाले सर्वर फेलियर जैसे इश्यू बता देते हैं। ऐसे में आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब आपको घरबराने या टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। घर पर ही आप खुद मोबाइल नंबर आधार कार्ड मेंं चेंज कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने एक नई ऐप लांच की है, जिसके जरिए आप मोबाइल नंबर कुछ शुल्क देकर चेंज कर सकते हैं।




