ज्योतिष
सूर्य देवता को जल चढ़ाते समय जपें ये 3 मंत्र, संतान पर कभी नहीं आएगा संकट

Surya Mantra: रविवार के दिन सूर्य देवता की पूजा की जाती है. आज का दिन इन्हें समर्पित होता है. कई लोग सूरज भगवान की पूजा तो करते हैं, लेकिन जल अर्पित सही समय पर नहीं करते हैं. आपको सुबह जल्दी उठकर हर हाल में 8 बजे तक जल अर्पित कर देना चाहिए. जितनी जल्दी सूर्योदय होने तक आप पूजा कर लेंगे, उतना ही अधिक आपको लाभ होगा. खासकर, जल चढ़ाते वक्त आपको कुछ मंत्रों का भी जाप करना चाहिए, इससे आपकी संतान पर कभी कोई संकट नहीं आएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्यदेव सिर्फ प्रकाश, तेज के देवता नहीं, बल्कि सेहत, जीवन, शक्ति, संतान-सुख के भी रक्षक हैं. इस वीडियो के जरिए जानें किन 3 मंत्रों का जाप करने से आपकी संतान हमेशा सुखी, संकटों से दूर रह सकती है.




