सेल में इंजीनियर्ज के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

इंजीनियरिंग के बाद अच्छी जगह नौकरी पाकर अपने फ्यूचर को सेफ रखना चाहते हैं, तो आपके लिए सेल में भर्ती निकली है। भारत की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी के 124 पदों पर भर्ती कर रही है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन ऑफिशिलल वेबसाइट पर पांच दिसंबर तक कर सकते हैं। सेल मैनेजमेंट ट्रेनी की यह भर्ती टेक्निकल फील्ड के लिए है। इसमें केमिकल, सिविल, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिकल और अन्य डिसिप्लीन से इंजीनियरिंग करने वाले कैंडीडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों (सभी सेमेस्टर के माक्र्स का एवरेज) के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री, केमिकल, सिविल, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रमेंटेशन, मैकेनिकल और मेटलर्जिकल में फुल टाइम कोर्स के जरिए पूरी की हो। इसके अलावा और किसी तरह का एक्सपीरियंस नहीं मांगा गया है। इसका मतलब है कि जिन स्टूडेंट्स ने हाल ही में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंप्लीट की है, वे भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।




