स्पा सेंटर में डकैती करने वाले 3 आरोपी जेल भेजे गए, 5 फरार की तलाश जारी

रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 26 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब आठ आरोपियों ने मिलकर स्पा सेंटर में घुसकर हथियारों के बल पर लूटपाट की थी।
थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता सन्नी मनवानी (पिता स्व. राजकुमार मनवानी, उम्र 36 वर्ष, निवासी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे गोविंद सारंग परिसर के पास स्थित उसके कल्चरल वेलनेस स्पा सेंटर में आठ लोग जबरन घुस आए। आरोपियों ने स्पा संचालक सन्नी मनवानी और उसके मैनेजर धनेश मिरी के साथ मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए उन्हें बंधक बना लिया।
इसके बाद गल्ले से ₹20,000 नकद लूट लिए। यही नहीं, दो आरोपी सन्नी मनवानी को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर एटीएम ले गए और वहां से ₹50,000 नगद निकलवाए। इसके बाद उन्होंने पास के पेट्रोल पंप पर जाकर क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 की और रकम स्वाइप कराई। इस तरह कुल ₹1,20,000 की डकैती की गई। जाते-जाते आरोपी DVR भी अपने साथ ले गए ताकि सीसीटीवी फुटेज न मिल सके।




