उत्तरप्रदेश

‘हम बम नहीं, नारियल फोड़ने वाले हैं’: मथुरा में बोली बागेश्वर धाम सरकार की गूंज, ब्रज में पहुंची सनातन एकता पदयात्रा

Mathura News: दिल्ली से वृंदावन तक चल रही ‘सनातन एकता पदयात्रा’ रविवार को पवित्र ब्रजभूमि मथुरा पहुंची। इस अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि “हम बम नहीं, नारियल फोड़ने वाले हैं। यह यात्रा किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि हिंदुओं के पक्ष में है।”

ब्रजभूमि में पहुंची यात्रा, भक्तों ने किया भव्य स्वागत
यात्रा जब कोसीकलां सीमा में पहुंची, तो वहां का नज़ारा भावनात्मक और आध्यात्मिक दोनों था। निंबार्क पीठाधीश श्रीजी महाराज ने 11 तोपों से 11 क्विंटल फूलों की वर्षा कर बागेश्वर महाराज का स्वागत किया। 251 सुहागिन गोपियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चार के साथ आशीर्वाद दिया। ब्रजवासियों ने फूलों की वर्षा और जयकारों से यात्रा का स्वागत किया। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा, “ब्रजभूमि भक्ति, शक्ति और प्रेम की भूमि है। जब ब्रजवासियों ने इस यात्रा को स्वीकार लिया है, तो निश्चित ही बांके बिहारी भी स्वीकार करेंगे।”

‘हम वास्तविक बनाना चाहते हैं, न आस्तिक न नास्तिक’
यात्रा के सातवें दिन की शुरुआत राष्ट्रगान और हनुमान चालीसा से हुई। संत धीरेंद्र शास्त्री ने युवाओं से कहा- “व्यक्ति उच्चारण से नहीं, उच्च आचरण से महान होता है। रील जरूर बनाओ, लेकिन रियल से भी जुड़े रहो। हम न किसी को आस्तिक बनाते हैं, न नास्तिक हम लोगों को वास्तविक बनाना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि जैसे पाँच उंगलियाँ मिलकर एक मुट्ठी बनती हैं, वैसे ही जब सारे हिंदू एकजुट होंगे तो उसका प्रभाव कई गुना होगा।

शहीद और दंगा पीड़ित परिवारों से मिलकर बोले-  ऐसा वक्त फिर न आए
बागेश्वर महाराज ने यात्रा के दौरान सड़क किनारे शहीद हेमराज के परिवार और कोसी दंगे में मारे गए सोनू सैनी की पत्नी सावित्री सैनी के साथ भोजन किया। उन्होंने कहा- “ऐसा वक्त फिर कभी न आए जब कोई युवक शहीद हो या किसी परिवार को दंगे का दंश झेलना पड़े।” यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास संजीव कृष्ण ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय, सांसद निशिकांत दुबे, और मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।

किन्नर समाज ने उतारी नजर, बच्चों ने बनाए स्केच
यात्रा के स्वागत में किन्नर समाज ने परंपरागत तरीके से ‘नजर उतारकर’ बागेश्वर धाम सरकार को आशीर्वाद दिया। किन्नर समाज की ओर से कहा गया कि “जो व्यक्ति धर्म और देश के लिए कार्य कर रहा हो, उस पर किसी की नजर न लगे।” इसी दौरान बच्चों ने बागेश्वर महाराज के स्केच बनाकर भेंट किए, जबकि सड़क से लेकर छतों तक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button