हम भारत में काम करते हैं न कि… RSS ने कांग्रेस के ‘पाकिस्तान’ वाले बयान पर दिया करारा जवाब

नई दिल्ली:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) ने गुरुवार को कांग्रेस के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि उसने अमेरिका में अपने हितों की पूर्ति के लिए पाकिस्तान की आधिकारिक लॉबिंग इकाइयों में से एक की मदद ली है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि आरएसएस ने अमेरिका में अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की आधिकारिक लॉबिंग इकाइयों में से एक की सेवा ली है। पार्टी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि संघ ने राष्ट्रीय हित के साथ विश्वासघात किया है।
आरएसएस ने दिया करारा जवाब
कांग्रेस के दावे को खारिज करते हुए आरएसएस के राष्ट्रीय मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत में काम करता है और उसने अमेरिका में किसी लॉबिंग फर्म की सेवा नहीं ली है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वीकार किया था कि आरएसएस एक पंजीकृत संगठन नहीं है और यह करों का भुगतान नहीं करता है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लगाए गंभीर आरोप
जयराम रमेश ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि अब, हमें पता चला है कि आरएसएस ने अमेरिका में अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की आधिकारिक लॉबिंग इकाइयों में से एक अमेरिकी विधि कंपनी ‘स्क्वॉयर पैटन बोग्स’ (एसपीबी) की सेवा लेने के लिए काफी धनराशि खर्च की है।
रमेश ने ‘एक्स’ पर एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसमें अमेरिकी सीनेट में पैरोकारी के खुलासे को दर्शाया गया है तथा यह दिखाया गया है कि ‘स्क्वॉयर पैटन बोग्स’ ने आरएसएस के लिए एक ‘लॉबिस्ट’ के रूप में पंजीकरण कराया था।




