छत्तीसगढ़

हाई-प्रोफाइल टेक्नो पार्टी में युवकों ने एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लाठी-डंडे, गाड़ियों में की तोड़फोड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

 रायपुर। नवा रायपुर स्थित ऐलसवेयर होटल में शनिवार देर रात आयोजित एक हाई-प्रोफाइल टेक्नो पार्टी के दौरान युवकों के दो गुटों में विवाद के बाद जमकर बवाल हुआ। इस दौरान दोनों गुटों के युवकों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। अचानक हुई इस हिंसक घटना से होटल परिसर में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, देर रात होटल में तेज म्यूजिक के बीच नाच-गाना चल रहा था। इसी दौरान कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर होटल परिसर में पहुंचे और एक युवक पर अचानक हमला कर दिया। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों ने न सिर्फ युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की, बल्कि होटल परिसर में खड़ी कई गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी के दौरान राहुल गवली और उसके दोस्तों का पार्टी में शामिल शुभम लेखवानी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शुरुआती कहासुनी कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि राहुल गवली ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुभम लेखवानी पर लाठी-डंडों से हमला किया और इसके बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में इस मारपीट के पीछे आपसी और पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि रायपुर और नवा रायपुर में देर रात चलने वाली पार्टियों को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क है। कुछ दिन पहले ही रायपुर में एक रेव पार्टी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। 17-18 दिसंबर की रात थाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिरदा स्थित जेडी फार्म हाउस में देर रात नशे में युवक-युवतियों द्वारा हुल्लड़बाजी की सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम व साइबर यूनिट और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी। उस कार्रवाई के दौरान मौके से शराब और अन्य नशीली सामग्री जब्त की गई थी। पुलिस द्वारा समझाइश देने के बावजूद हंगामा कर रहे 15 लड़कों और 7 लड़कियों सहित कुल 22 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं के बाद एक बार फिर नवा रायपुर और रायपुर में देर रात होने वाली हाई-प्रोफाइल पार्टियों की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे आयोजनों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button