मध्यप्रदेश

हेलो सर! आप शेयर मॉर्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं…एडवाइजरी के नाम पर धोखाधड़ी, 13 युवतियों सहित 19 अरेस्ट

शाजापुर: शेयर मार्केट में लोगों की रकम को निवेश कर मोटा मुनाफा बनाने का लालच देकर ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है। उज्जैन क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को गिरवर मार्ग स्थित एक मकान पर छापामार कार्रवाई कर ठगी करने वाले सरगना सहित कॉल सेंटर में काम करने वाली 13 युवतियों सहित कुल 19 लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी अनुसार शेयर बाजार में मोटे लालच देकर धोखाधड़ी का धंधा चलाने का मामला सामने आया है। गुरुवार को राज्य साइबर सेल शाखा उज्जैन की टीम ने शाजापुर के गिरवर रोड क्षेत्र के एक घर में दबिश देकर कम्प्यूटर, मोबाइल, सिम कार्ड व अन्य उपकरण जब्त किए। यहां से 13 युवतियों समेत 19 लोगों को हिरासत में लेकर टीम उज्जैन लेकर गई। टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी आया था।

पुलिस सभी को बस में बैठाकर उज्जैन ले गए हैं, वहां उनसे पूछताछ की जा रही है। साइबर सेल DSP लीना मारोठ ने बताया कि एडवाइजरी कॉल सेंटर के माध्यम से धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी मिली थी। कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी की जाती थी। फर्जी खातों में राशी जमा कराते थे। इस काम में साहिल मंसूरी और फईम गौरी की मुख्य भूमिका सामने आई है। कॉल सेंटर से अमन खान, सोहेल मंसूरी और उसके भाई साहिल मंसूरी, फहीम गौरी और उसके भाई रेहान गौरी, फैजान खां और 13 युवतियों को हिरासत में लिया है। सभी शाजापुर के निवासी हैं।

10 महीनों गिरवर में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर

गिरवर क्षेत्र में किराए के घर में फरवरी माह से कॉल सेंटर चल रहा था। इसके पहले शहर के सोमवारिया क्षेत्र में यह कॉल सेंटर चलता था। पुलिस अधिकारियों द्वारा दी जानकारी अनुसार साहिल और फईम फर्जी सिम और अकाउंट की व्यवस्था करते थे। फर्जी सीम और अकाउंट के माध्यम से धोखाधड़ी होती थी। टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कॉल सेंटर पर काम करने वाले युवक-युवतियों के स्वजन मौके पर जुट गए थे।

स्थानीय पुलिस को सिर्फ सूचना, कार्रवाई में शामिल नहीं किया

खास बात यह भी रही कि कार्रवाई की सूचना स्थानीय पुलिस को तो दी गई किंतु कार्रवाई में उसे शामिल नही रखा गया। क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का कॉल सेंटर संचालित होने और स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पुलिस की भूमिका और कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button