2 सैनिकों की मौत पर बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप, इस इस्लामिक देश पर बोल दिया हमला

एजेंसियां —दमिश्क,अमरीका ने शुक्रवार को सीरिया में आईएसआईएस आतंकी संगठन आसे जुड़े 70 ठिकानों पर हवाई हमले कर उन्हें तबाह कर दिया। अमरीकी अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई हाल ही में हुए उस हमले के जवाब में की गई, जिसमें सीरिया में तैनात अमरीका के दो सैनिक और एक ट्रांसलेटर मारे गए थे। इस मिलिट्री ऑपरेशन को ऑपरेशन हॉकआई नाम दिया गया है। यह नाम इसलिए रखा गया, क्योंकि मारे गए सैनिक अमरीका के आयोवा राज्य से थे, जिसे हॉकआई स्टेट कहा जाता है।
अधिकारियों के मुताबिक जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें आतंकियों के ठहरने की जगह, हथियार रखने के गोदाम और दूसरी जगह शामिल हैं। ट्रंप ने हमले पर रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया। अमरीकी रक्षा मंत्री बोले कि ये बदले की कार्रवाई है। अमरीकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इन हमलों को बदले की कार्रवाई बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि यह किसी नए युद्ध की शुरुआत नहीं है, बल्कि उन लोगों के खिलाफ जवाब है, जिन्होंने अमरीकी सैनिकों को मारा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लीडरशिप में अमरीका अपने लोगों की रक्षा से कभी पीछे नहीं हटेगा। यह पूरा मामला 13 दिसंबर को शुरू हुआ, जब सीरिया में एक हमले में अमरीका के दो सैनिक और उनके साथ काम कर रहा एक लोकल ट्रांसलेटर मारा गया था।
ट्रंप बोले, अमरीका हमलावरों को जवाब दे रहा
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सीरिया में अमरीकी सैनिकों की हत्या के बाद अब अमरीका आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। ट्रंप ने बताया कि इस हफ्ते मारे गए बहादुर सैनिकों के शव पूरे सम्मान के साथ अमरीका लाए गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, उसे पूरा करते हुए अमरीका अब उन आतंकियों को करारा जवाब दे रहा है, जो इस हमले के जिम्मेदार हैं।




