2025 के लिए बाबा वेंगा ने क्या की थी भविष्यवाणियां? साल के अंत में इतनी हो गईं सच

Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वेंगा ने साल 2025 की अपनी भविष्यवाणियों में प्राकृतिक आपदा, ज्वालामुखी विस्फोट और दुनिया में आर्थिक संकट की बात कही थी। बुल्गेरिया की नेत्रहीन बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हुई हैं, जिसकी वजह से वह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं।
Baba Vanga Predictions 2025: साल के खत्म होते-होते दुनिया के कई देशों में प्राकृतिक आपदा ने तबाही मचाकर रख दी है। इंडोनेशिया, थाईलैंड और मलेशिया में बारिश और बाढ़ ने भयानक तबाही मचाई। श्रीलंका में दित्वाह तूफान की वजह से भारी तबाही मची। भारत के कई राज्यों में भी इस तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया। इससे पहले म्यांमार में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इथोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट भी हुआ। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि साल 2025 में भयानक प्राकृतिक आपदा आएगी, जिससे तबाही मचेगी। अब माना जा रहा है कि बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई है।
2025 के लिए क्या थीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां?
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी 2025 में प्राकृतिक आपदा से दुनिया के कई देश प्रभावित होंगे। इसके अलावा उन्होंने दावा किया था कि साल 2025 में एक बड़ा आर्थिक संकट आ सकता है। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, वैश्विक बाजारों को अस्थिर करने वाली नीतियों से भू-राजनीतिक अस्थिरता आ सकती है। जब दुनिया में पहले आर्थिक उथल-पुथल जैसी स्थिति है, तो उनकी भविष्यवाणी पहले से ज्यादा प्रासंगिक हो गई है। वर्तमान समय में दुनिया के कई आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैंड और मलेशिया में बारिश के बाद आई बाढ़ ने बड़ी तबाही मचाई। इस आपदा में सैकडों लोगों की मौत हो गई। भारत में भी दित्वाह तूफान का असर देखने को मिला था। यहां पर भी कुछ लोगों की मौत हुई थी। बाबा वेंगा की प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणी भी सच होने की बात कही जा रही है।
इथोपिया में 23 नवंबर को ज्वालामुखी हायली गुबी फटा था जिसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया, जिसका असर भारत तक दिखाई दिया। यह ज्वालामुखी पूरे 12000 साल बाद फटा। वैज्ञानिकों ने इस घटना को इतिहास में सबसे असाधारण घटनाओं में से एक बताया। बाबा वेंगा ने इन प्राकृतिक आपदाओं के बारे में वर्षों पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। बुल्गेरिया की नेत्रहीन बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हुई हैं, जिसकी वजह से वह पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं।
बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही चली गई थी। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना, राजकुमारी डायना की मृत्यु और अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा साल 2025 के लिए भी कईं भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से ये भविष्यवाणी हाल के दिनों में सच हो गई हैं, ऐसा माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2025 में कई बार ज्वालामुखी विस्फोट हो सकते हैं और दुनिया को भयानक प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ सकता है। साल 2026 को लेकर भी बाबा वेंगा ने डरावनी भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें प्राकृतिक आपदा और भयानक युद्ध प्रमुख हैं।




