5000 रूसी एयर डिफेंस सिस्टम तैनात, अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी के बाद वेनेजुएला ने उठाया कदम

एजेंसियां — काराकस
अमरीका और वेनेजुएला के बीच इन दिनों तनाव चरम पर पहुंच गया है। इसी बीच, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो ने अमरीका को सख्त चेतावनी जारी करते हुए दावा किया है कि उनके देश में रूस निर्मित 5000 से अधिक वायु रक्षा मिसाइलें स्थापित कर दी गई हैं। ये मिसाइलें विशेष रूप से संवेदनशील हवाई क्षेत्रों में लगाई गई हैं। मादुरो का यह बयान तब आया है, जब अमरीका कैरिबियन इलाके में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है। मादुरो ने कहा कि दुनिया के किसी भी सैन्य बल को इग्ला-एस की ताकत का अंदाजा है और वेनेजुएला के पास इससे कम से कम 5000 इकाइयां मौजूद हैं। ये रूसी इग्ला-एस मिसाइलें अमरीका की स्टिंगर जैसी ही छोटी दूरी और निचली ऊंचाई वाली सिस्टम हैं।
ये क्रूज मिसाइलों, ड्रोनों जैसे छोटे हवाई हमलों के अलावा हेलिकॉप्टरों और निम्न ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले विमानों को भी नष्ट कर सकती हैं। मादुरो ने जोर देकर कहा कि ये हल्की मिसाइलें, जिन्हें एक सैनिक आसानी से ढो सकता है, देश के सबसे दूरस्थ पहाड़ी इलाकों, गांवों और शहरों तक पहुंचा दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये हथियार किसी भी साम्राज्यवादी खतरे का जवाब देने के लिए हैं और वेनेजुएला की सेना अपनी मातृभूमि की एक-एक इंच जमीन की रक्षा के लिए तैयार है।




