8 सौ सालों से जमीन में दफन था राज, खुदाई में निकला बाहर, बदल गई किसान की किस्मत!

यूके के केंट में मैडस्टोन के पास एक किसान की जमीन से खजाना निकला है. अट्ठारह सौ साल से ये खजाना जमीन के नीचे दफन था. 68 साल के स्टीव डीन ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस खजाने की खोज की है.
ब्रिटेन के केंट काउंटी में मैडस्टोन के पास एक आम दिखने वाले खेत की जमीन में 1800 साल पुराना राज बाहर आया है. 68 साल के रिटायर्ड शख्स स्टीव डीन ने अपने दो दोस्त ग्लेन चर्च और एड डेनोवन के साथ मिलकर इसे खोजा है. जब मेटल डिटेक्टर से खेत की तलाशी ली गई, तो वहां जमीन से जो मिला, उसने दुनिया को भी हैरान कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त मेटल डिटेक्टर के साथ किसान के खेत में घूम रहे थे. अचानक डिटेक्टर ने तेज सिग्नल दिया. थोड़ी खुदाई की तो मिट्टी के घड़े में चांदी और कांस्य के करीब 400 रोमन सिक्के मिले. यह खजाना तीसरी और चौथी सदी ईस्वी का है, जब ब्रिटेन रोमन एम्पायर का हिस्सा था. सिक्कों पर सम्राटों के चेहरे बने हैं. कुछ सिक्के तो बेहद दुर्लभ हैं. अब इस खोज ने किसान और स्टीव की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी है.
शौक-शौक में बदली किस्मत
स्टीव डीन पिछले 10 साल से मेटल डिटेक्टिंग का शौक पूरा कर रहे हैं. उन्हें किसान ने परमिशन दी थी कि वो उसके खेत में सर्च करे. दरअसल, आसपास के लोग काफी समय से ये मानते आए हैं कि वहां की जमीन में खजाना छिपाया गया है. इससे पहले भी वहां से छोटे-मोटे रोमन आर्टिफैक्ट्स मिले थे. इस कारण खजाने की उम्मीद में किसान ने तलाशी लेने को कहा था. लेकिन इतना बड़ा होर्ड (खजाना) हाथ लगेगा, ये किसी ने नहीं सोचा था. सिक्के ज्यादातर ‘रेडिएट’ और ‘न्यूमस’ टाइप के हैं, जो 260-350 ईस्वी के बीच चलते थे. कुछ सिक्कों पर एम्परर कारॉसियस, टेट्रिकस और गैलियनस के चेहरे बने हैं. ब्रिटिश म्यूजियम के एक्सपर्ट्स ने कन्फर्म किया कि यह केंट का अब तक का सबसे बड़ा रोमन कॉइन होर्ड में से एक है.
बदल गई किस्मत
ब्रिटेन में ट्रेजर लॉ (Treasure Act 1996) के तहत 10% से ज्यादा प्रेशियस मेटल या 300 साल से पुराने 2+ सिक्के मिलें तो सरकार को रिपोर्ट करना जरूरी है. इस कारण स्टीव ने तुरंत Portable Antiquities Scheme को इसकी जानकारी दी. अब वैल्यूएशन कमिटी इसकी कीमत तय करेगी. पिछले ऐसे होर्ड्स 50 लाख से 5 करोड़ तक के बीच बिके हैं. इस कीमत को किसान और खोजकर्ताओं में बांटा जाएगा. इस इलाके में पहले भी रोमन हिस्ट्री और सड़क के अवशेष मिले हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह खजाना किसी अमीर रोमन का था, जो युद्ध या अशांति में छिपाया गया होगा. रोमन काल में ब्रिटेन में सिल्वर की कमी थी, इसलिए लोग सिक्के गाड़ देते थे. 410 ईस्वी में रोमन सेना लौटी तो कई खजाने दफन ही रह गए. ऐसे सिक्के पहले म्यूजियम को खरीदने के लिए ऑफर किये जाते हैं. अगर वो नहीं लेते तब इसे ऑक्शन में बेचा जाता है.




