भारत की बेटियों ने लहराया परचम, पाकिस्तान को 88 रन से चटाई धूल

एजेंसियां— कोलंबो
भारत ने महिला वल्र्ड कप में रविवार को पाकिस्तान पर 88 रन से एकतरफा जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम दो मैचों से चार प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हरलीन दियोल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। सिदरा अमीन ने 81 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। स्नेह राणा को दो विकेट मिले। भारत ने क्रिकेट में लगातार चौथे रविवार को पाक को मात दी है। इससे पहले 14, 21 और 28 सितंबर को मेन्स एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में हराया था।
मैच रेफरी से हुई बड़ी चूक, फातिमा ने चालाकी से जीता टॉस
महिला वल्र्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रेफरी की गलती की वजह से भारतीय टीम टॉस हार गई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने सिक्का उछाला, तो पाक कप्तान फातिमा सना ने टेल्स कहा। सिक्का जमीन पर हेड्स गिरा। अफ्रीका की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने गलती से सना की कॉल को हेड्स सुन लिया था। उन्होंने पाकिस्तान को टॉस की विजेता घोषित किया। इसके बाद सना ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उस समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं जताई।
महिला वल्र्ड कप में भी नहीं मिले हाथ
आईसीसी वूमंस क्रिकेट वल्र्ड कप के छठे मुकाबले में भारत की महिला टीम ने भी भारतीय पुरुष टीम की तरह पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाने की नीति बरकरार रखी। रविवार को जब कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के लिए आईं, तो उन्होंने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया और न ही टॉस के बाद दोनों के बीच हैंडशेक हुआ। इस तरह भारत पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाने की नीति पर कायम है, जिसकी शुरुआत एशिया कप 2025 के पहले मैच से हो गई थी। उस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच खेले गए और तीनों मैचों में भारतीय कप्तान या खिलाडिय़ों ने पाकिस्तानी खिलाडिय़ों या कप्तान से हाथ नहीं मिलाया। हरमनप्रीत कौर ने फातिमा सना को पूरी तरह इग्नोर किया।




