अन्य खबरें
एशिया कप से रेफरी को हटाने की पाकिस्तान की मांग खारिज

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया क मैच में भारतीय खिलाडिय़ों ने पाकिस्तानी खिलाडिय़ों से हाथ नहीं मिलाया। सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम ने यह फैसला अचानक नहीं लिया। इसमें बीसीसीआई और सरकार दोनों की सहमति थी कि मैच तो खेलेंगे, लेकिन दोस्ताना माहौल नहीं दिखेगा। रविवार को खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नो हैंडशेक मामले की शिकायत आईसीसी से की थी और मैच रेफरी को हटाने की मांग की है। आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाडिय़ों से हाथ नहीं मिलाने का यह सिलसिला पूरे टूर्नामेंट में जारी रहेगा। खिलाडिय़ों, बीसीसीआई और सरकार के बीच इस पर आपसी सहमति है।




