अब फिंगरप्रिंट से भी यूपीआई पेमेंट

नई दिल्ली, यूपीआई यूजर्स अब फेस आईडी और फिंगरप्रिंट के जरिए भी पेमेंट कर सकेंगे। यूपीआई ऑपरेट करने वाली एजेंसी एनपीसीआई के नए बायोमेट्रिक फीचर्स को केंद्र सरकार ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है। इसके यूजर मैन्युअल और लागू होने की तारीख की डिटेल्स जल्द एनपीसीआई जारी करेगा। उसका कहना है कि यह नया तरीका यूपीआई पेमेंट को ज्यादा आसान, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाएगा। नए फीचर्स में यूपीआई पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो जाएगी। यूपीआई के नए यूजर होने या पिन भूल जाने पर भी आप फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। नए फीचर्स में आपको डेबिट कार्ड की जानकारी डालने या ओटीपी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।
सीधे फिंगरप्रिंट से अपना यूपीआई पिन सेट या रीसेट कर सकेंगे। यूपीआई के जरिए जब आप एटीएम से कैश निकालेंगे, तो वहां भी पिन के बजाय बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग किया जा सकेगा। इससे कार्ड ले जाने और पिन याद रखने की जरूरत नहीं होगी। इससे यूपीआई यूजर्स के लिए भुगतान करना आसान हो जाएगा।



