छत्तीसगढ़

रेलवे स्टेशन में ट्रेन में चढ़ते समय फिसला यात्री का पैर, RPF ASI ने बचाई जान…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन में आज एक बड़ी दुर्घटना होते होते टली. चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया और उसके शरीर का नीचला हिस्सा ट्रेन प्लेटफॉर्म के नीचे जा चुका था. लेकिन इसी दौरान वहां से गुजर रहे RPF ASI ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए उसे खींचकर बाहर निकाल लिया, जिससे यात्री की जान बच सकी.

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 09059 उधना-खुरदा रोड स्पेशल गुरुवार को दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर शाम 6:52 बजे पहुंची और 7:05 बजे रवाना हो रही थी. इसी दौरान एक यात्री ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर गिरने लगा, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. मौके पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक (ASI) संजय गांगुली ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए यात्री को पकड़कर खींच लिया और उसकी जान बचा ली. इसके बाद गार्ड द्वारा ट्रेन रोके जाने पर यात्री को सुरक्षित रूप से एसी कोच में बैठाया गया.

एएसआई संजय गांगुली के इस साहसिक और उत्कृष्ट कार्य की सभी ने सराहना की है. उन्होंने मुस्तैदी और मानवता का परिचय देते हुए एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button