Banke Bihari temple के तहखाने से मिले सोने-चांदी के सिक्के, अंदर का वीडियो आया सामने, दम घुटने से बाहर निकले पुजारी

Banke Bihari temple: यूपी के मथुरा में स्थित बांके बिहारी मंदिर के तहखाने में सोने-चांदी के सिक्के मिले हैं…
आपको बता दें कि श्री बांके बिहारी मंदिर में आज 54 साल बाद उस कमरे का ताला खोला गया, जिसमें खजाना रखा गया था। बताया जा रहा है कि यह खजाना करीब 160 साल पुराना है। इस कमरे में सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, सोने के कलश और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं रखी हुई हैं। लकड़ी के बक्से के अंदर छोटे-बड़े ज्वेलरी के कई खाली डिब्बे, 4-5 ताले भी निकले हैं। बक्से में 2 फरवरी, 1970 का लिखा हुआ एक पत्र भी मिला। इसके अलावा एक चांदी का छोटा-सा छत्र भी मिला है।
गर्भगृह के पास बने जिस कमरे में खजाना रखा था, उसके अंदर सांप-बिच्छू होने की आशंका जताई गई थी। इसलिए वन विभाग की टीम स्नैक कैचर लेकर पहुंची थी। मौके से 2 सांप के बच्चे भी मिले हैं। खजाने तक पहुंचने के लिए गेट में एंट्री करने से पहले दिनेश गोस्वामी ने दीपक जलाया। फिर अफसरों की मौजूदगी में दरवाजे को ग्राइंडर से काटा गया। इसके बाद खजाने की पहचान के लिए तय कमेटी के सारे मेंबर एक-एक करके अंदर गए। जिसमें सिविल जज, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, सीओ वृंदावन, सीओ सदर और चारों गोस्वामी शामिल रहे।




