अंडमान के पास चीन बना रहा विशाल सैन्य अड्डा! …म्यांमार ने कोको द्वीप पर तोड़ी चुप्पी पर भारत को नहीं दी जांच की मंजूरी

एजेंसी / नेपीडॉ
म्यांमार ने भारत को भरोसा दिलाया है कि कोको द्वीप पर चीन की कोई मौजूदगी नहीं है। म्यांमार की तरफ से भारत को बताया गया है कि कोको द्वीप पर चीनी नागरिकों का कोई भी नामोनिशान नहीं है, लेकिन म्यांमार भारत को कोको द्वीप का निरीक्षण करने की इजाजत नहीं दे रहा है। कई रिपोर्ट्स में सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से दावा किया गया है कि म्यांमार के कोको आइलैंड में चीन एक विशालकाय सैन्य बंदरगाह बना रहा है, जिससे भारत की सुरक्षा सीधे तौर पर खतरे में आ जाती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार ने भारत को आश्वासन दिया है कि बंगाल की खाड़ी में कोको द्वीप समूह पर चीन की कोई उपस्थिति नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि म्यांमार, भारत के इस अनुरोध पर अड़ा हुआ है कि उसकी नौसेना को द्वीप श्रृंखला पर जाने की अनुमति दी जाए, जो भारत के लैंडफॉल द्वीप से १०० मील से भी कम दूरी पर है। बता दें कि म्यांमार में अभी सैन्य शासन है, जिसने भारत को चीन को लेकर ये आश्वासन दिया है, लेकिन शक इसलिए है क्योंकि म्यांमार की सेना, चीन की करीबी मानी जाती है। म्यांमार की सेना (जुंटा) ने भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह को ये आश्वासन दिया है, जो २५ से २७ सितंबर के बीच नेपीडॉ में आयोजित द्विपक्षीय रक्षा संवाद में शामिल हुए थे।




