आसियान समिट को लेकर कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर तंज, राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते पीएम मोदी

ब्यूरो — नई दिल्ली
गुरुवार को जैसे ही यह साफ हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बदले इसे वर्चुअली संबोधित करेंगे, कांग्रेस ने उन पर यह तंज कसा है कि वह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से बचना चाह रहे हैं। कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है कि पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थीं कि प्रधानमंत्री मोदी कुआलालंपुर सम्मेलन में जाएंगे या नहीं? अब यह लगभग तय हो गया है कि प्रधानमंत्री वहां नहीं जाएंगे। इसका मतलब है कि विश्व के कई नेताओं से गले मिलने, फोटो खिंचवाने और खुद को विश्वगुरु बताने के कई मौके हाथ से निकल गए।…
कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पीएम मोदी के वहां नहीं जाने की वजह साफ है, वे राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते, जो वहां पर मौजूद होंगे। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी इसी वजह से ठुकरा दिया था।…जयराम रमेश ने एक पुराने बॉलीवुड गाने की लाइन लिखते हुए साफ दावा किया पीएम मोदी को लगता है कि ट्रंप जिस तरह की बातें करते आए हैं, वैसे में उनके सामने होना जोखिम से खाली नहीं होगा।




